केंद्र ने राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति के 15,340 करोड रुपये अब तक किया भुगतान
नई दिल्ली। वित मंत्रालय ने माल एवं सेवाकर (जीएसटी) क्षतिपूर्ति के रूप में राज्यों को इस वित्त वर्ष में अब तक 15,340 करोड़ रुपये जारी कर चुका है। सूत्रों ने को इसकी जानकारी दी है। लेकिन, आगे इतनी राशि का भुगतान हो सकेगा। इसको लेकर संशय है। दरअसल कोविड-19 की वजह से जारी लॉकडाउन और आर्थिक विकास दर के बहुत नीचे चले जाने के बनते माहौल में कुल जीएसटी संग्रह उम्मीद से बहुत कम रहने की उम्मीद है।
सूत्रों ने बताया कि माल एवं सेवाकर (जीएसटी) क्षतिपूर्ति के रूप में राज्यों को इस वित्त वर्ष में अब तक 15,340 करोड़ रुपये जारी किये जा चुके हैं। वित्त मंत्रालय के सूत्र बताते हैं कि जहां तक राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति की बात है वित वर्ष 2019-20 में नवंबर 2019 तक राज्यों को 1,20,498 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं, जबकि इससे पिछले वित वर्ष 2018-19 में पूरे साल के दौरान 69,275 करोड़ रुपये जारी किए गए। उससे पहले वित वर्ष 2017-18 में 41,146 करोड़ रुपये राज्यों को दिए गए। जीएसटी प्रणाली एक जुलाई, 2017 से लागू है।