नईदिल्ली । दुनिया के सबसे अमीर शख्स, दिग्गज अमेरिकी उद्यमी एलन मस्क सोशल मीडिया साइट ट्विटर में सबसे बड़े शेयरधारक बन गए हैं। एलन मस्क के ट्विटर इंक बोर्ड में शामिल होने से ये चर्चा है कि सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में आने वाले समय में बदलाव आ सकते है।
एलन मस्क के सोशल मीडिया साइट ट्विटर में आने के बाद यह सब कैसे बदलता है, यह देखना रोचक हो सकता है। दरअसल लगभग 3.8 लाख करोड़ रुपये के नेटवर्थ वाले दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क जबसे ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक बने हैं, मीडिया में इस बात की काफी चर्चा हो रही है।
उल्लेखनीय है कि ट्विटर इंक ने एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया कि एलन मस्क ने ट्विटर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी यानी लगभग 7.35 करोड़ शेयर खरीदी है। इसके साथ ही कंपनी ने निदेशक मंडल में टेस्ला कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क को शामिल किया गया है, जिनका कार्यकाल कंपनी की 2024 में सालाना शेयरधारकों की बैठक के साथ समाप्त होगा।