अप्रैल में 15 दिन ही खुलेंगे बैंक, यहां देख लीजिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट
अप्रैल में गुड़ी पड़वा, अंबेडकर जयंती और बैशाखी जैसे प्रमुख त्योहार हैं, 15 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा।;
नईदिल्ली। पहली अप्रैल, 2022 से नए वित्त वर्ष 2022-23 की शुरुआत होगी। अप्रैल में गुड़ी पड़वा, अंबेडकर जयंती और बैशाखी जैसे प्रमुख त्योहार हैं। अप्रैल में 15 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। इन छुट्टियों में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के साथ साप्ताहिक अवकाश और अलग-अलग राज्यों में पड़ने वाले त्योहार भी शामिल हैं।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बैंकों की अप्रैल की छुट्टियों से संबंधित सूची जारी की है। ऐसे में बैंक से जुड़ा हुआ यदि कोई जरूरी काम है तो इसकी योजना आप पहले से बना लें, ताकि आपको कोई असुविधा न हो।
अप्रैल में बैंक में छुट्टियों की लिस्ट -
- 1 अप्रैल :- बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग की वजह से सामान्य कामकाज नहीं होगा। लेकिन आइजोल, चंडीगढ़, शिलांग, शिमला में खुले रहेंगे बैंक।
- 2 अप्रैल :- गुड़ी पड़वा/उगाडी फेस्टिवल/पहला नवरात्र/तुलुगु न्यू ईयर का दिन/साजीबू नॉन्गमापनबा (बेलापुर, बेंग्लुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
- 3 अप्रैल :- रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
- 4 अप्रैल :- सरहुल के अवसर पर रांची में बैंक बंद रहेंगे।
- 5 अप्रैल :- बाबू जगजीवन राम जयंती है। हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे।
- 9 अप्रैल :- महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
- 10 अप्रैल :- रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
- 14 अप्रैल :- डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैसाखी/तमिल न्यू ईयर डे/चेराओबा/बीजू फेस्टिवल/बोहाग बिहू के अवसर पर शिलांग और शिमला को छोड़कर बाकी जगह बैंक बंद रहेंगे।
- 15 अप्रैल :- गुड फ्राइडे/बंगाली न्यू ईयर डे (नबाबर्षा)/हिमाचल डे/विशू/बोहाग बिहू के मौके पर जयपुर, जम्मू- श्रीनगर को छोड़कर बाकी जगह बैंक बंद रहेंगे।
- 16 अप्रैल :- बोहाग बिहू के अवसर पर गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे।
- 17 अप्रैल :- रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
- 21 अप्रैल :- गारिया पूजा के अवसर पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
- 23 अप्रैल :- महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
- 24 अप्रैल :- रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
- 29 अप्रैल :- शब-ए-कादर/जमात-उल-विदा के अवसर पर जम्मू-श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।