Okinawa ने Okhi 90 के अपडेट वर्जन को किया लांच, जानिए पहले से कितना बदल गया
नईदिल्ली। भारतीय इलेक्ट्रिक टूव्हीलर निर्माता कंपनी ओकिनावा ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर ओखी-90 को आज नए अवतार में पेश किया है। कंपनी ने अपने इस स्कूटर में कई बदलाव किए है।नई तकनीक के नए फीचर्स को अपडेट किया गया। यदि आप कम कीमत में अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है तो ये एक बेहतर विकल्प है ,आइए हम आपको इसके सभी फीचर्स बताते है -
फीचर्स -
- बिल्ट इन नेविगेशन सिस्टम,
- कलर्ड डिजिटल स्पीडोमीटर,
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,
- कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट,
- टाइम डिस्प्ले,
- म्यूजिक नोटिफिकेशन,
- रिवर्स मोड,
- जीपीएस इनेबल्ड,
- एंटी थेफ्ट सिस्टम
बैटरी -
कंपनी ने नए वर्जन में एनकोडर आधारित नई मोटर दी है।जो एक बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरिएंस के लिए जानी जाती है इसमें एआईएस-156 अमेंडमेंट 3 बैटरी पैक दिया गया है।
टॉप स्पीड और रेज
रेंज - एक चार्ज में 160 किमी
स्पीड - टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा
कलर ऑप्शन
कंपनी ने इसे लाल, नीले, सफेद और ग्रे रंग में लांच किया है।
कीमत -
कंपनी ने इस स्कूटर को 1.86 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर पेश किया है।
डिलीवरी -
ओखी -90 की डिलीवरी की शुरूआत सितंबर 2023 से होगी।