नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में स्थिरता के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमत में इजाफा जारी है। तेल कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन शनिवार को पेट्रोल की कीमत में इजाफा किया है। हालांकि, डीजल की कीमत में पिछले 21 दिनों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
हम आपको बता दें कि तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के साथ देशभर में पेट्रोल महंगा हुआ है। बीते एक हफ्ते में छह किस्तों में पेट्रोल की कीमत में 92 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल का दाम बढ़कर 81.35 रुपये प्रति लीटर, जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 73.56 रुपये है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 88.02 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 80.11 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 84.40 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 78.86 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 82.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 77.06 रुपये प्रति लीटर है।