नईदिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सरकार को 30,307 करोड़ रुपये का लाभांश देगा। आरबीआई के निदेशक मंडल ने लाभांश भुगतान के हस्तांतरण को मंजूरी दे दी है। यह जानकारी रिजर्व बैंक ने दी है।
आरबीआई ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक में सरकार को 30,307 करोड़ रुपये अधिशेष राशि का भुगतान लाभांश के तौर पर करने का फैसला लिया गया। रिजर्व बैंक सरकार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए इस राशि का भुगतान लाभांश के तौर पर करेगा।
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में आरबीआई निदेशक मंडल की 596वीं बैठक में सरकार को 30,307 करोड़ रुपये लाभांश देने का फैसला लिया गया। साथ ही आरबीआई का आकस्मिक जोखिम बफर 5.50 फीसदी पर बनाए रखने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा बैठक में आरबीआई के कामकाज की समीक्षा भी की गई और वित्त वर्ष 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट एवं खातों को स्वीकृति दी गई।