दिसम्बर में जीएसटी कलेक्शन के टूटे रिकार्ड,सर्वाधिक 1.15 लाख करोड़ हुआ प्राप्त
नईदिल्ली। नव वर्ष का पहला दिन आर्थिक स्थिति में मजबूती की खबर लेकर आया है।देश में जीएसटी लागू होने के बाद से अब तक सर्वाधिक राजस्व दिसम्बर माह में प्राप्त हुआ है। दिसम्बर में 15174 करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व के रूप में प्रार्प्त हुए है। जोकि पिछली साल दिसम्बर 2019 में प्राप्त 103184 करोड़ रुपये की तुलना में 12 फीसदी ज्यादा है।
कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लागू हुए लॉकडाउन के बाद दिसम्बर लगातार तीसरा माह है, जिसमें एक लाख करोड़ रुपये से अधिक राजस्व प्राप्त हुआ हैं। इससे पहले नवंबर 2020 में 104963 करोड़ रुपये, एवं अक्टूबर में 105155 करोड़ रुपये जीएसटी राजस्व प्राप्त हुआ था। वित्त मंत्रालय का कहना है की जीएसटी कलेक्शन में चोरी और फर्जी बिलों को रोकने के लिए चलाये गए अभियान का परिणाम है।
अप्रैल में साल का सबसे कम राजस्व प्राप्त हुआ -
देश में लागू हुए लॉकडाउन के बाद जीएसटी कलेक्शन में लगातार कमी आई थी। मार्च में 97 हजार 597 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त हुआ था। वहीँ अप्रैल में यह राशि 32 हजार 172 करोड़ रुपए रहीं थी।अनलॉक होने के बाद से राजस्व कलेक्शन में लगातार वृद्धि हुई है।