शेयर बाजार में गिरावट के बाद रिकवरी, सेंसेक्स निचले स्तर से 1244 अंक तक उछला

Update: 2022-02-28 08:57 GMT

मुंबई। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण बने नकारात्मक ग्लोबल संकेत के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने आज शानदार रिकवरी की। शेयर बाजार की रिकवरी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीएसई का सेंसेक्स आज के निचले स्तर से अभी तक के कारोबार में ही 1,244.35 अंक तक की छलांग लगा चुका है। इसी तरह निफ्टी ने भी आज निचले स्तर से 384.70 अंक की छलांग लगाई।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 529.06 अंक के गिरावट के साथ 55,329.46 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जोरदार बिकवाली शुरू कर दी, जिसके कारण सेंसेक्स शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही 1025.02 अंक का गोता लगाकर 54,833.50 अंक के स्तर तक गिर गया। बाजार में आई इस जोरदार गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) एक्टिव हो गए और शेयर बाजार को संभालने के लिए खरीदारी शुरू कर दी।

डीआईआई की खरीदारी के सपोर्ट से अगले 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स निचले स्तर से 319.02 अंक चढ़कर 55,152.52 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर बाजार के पहुंचने के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने एक बार फिर बिकवाली का दबाव बनाया, लेकिन बिकवाली का ये दबाव अधिक देर तक कायम नहीं रहा। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार को संभालने के लिए चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर बाद ही सेंसेक्स शानदार रिकवरी करते हुए हरे निशान में पहुंच गया।दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में दोपहर 12:30 बजे सेंसेक्स आज के निचले स्तर से 1,244.35 अंक की शानदार छलांग के साथ 56,077.85 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर हुई मामूली बिकवाली के कारण ये सूचकांक फिसलकर थोड़ा नीचे भी आया। खरीद और बिक्री के बीच दोपहर 1:30 बजे सेंसेक्स 134.16 अंक की मजबूती के साथ 55,992.68 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 176.80 अंक की कमजोरी के साथ 16,481.60 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने चौतरफा बिकवाली शुरू कर दी, जिसकी वजह से थोड़ी ही देर में निफ्टी 302.10 अंक की गिरावट के साथ 16,356.30 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बाजार के इस स्तर पर गिर जाने के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार को संभालने की कोशिश की। इस कोशिश में हुई चौतरफा खरीदारी के सपोर्ट से शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी वापस 16,456.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया। 

इस स्तर पर विदेशी निवेशकों ने एक बार फिर बिकवाली का दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से हो रही चौतरफा खरीदारी के कारण निफ्टी लगातार मजबूत होता गया। दोपहर 12:30 बजे तक ये सूचकांक आज के निचले स्तर से 384.70 अंक की उछाल के साथ 16,741.75 अंक के स्तर तक पहुंच गया था। बाजार में अभी रह रहकर बिकवाली भी हो रही है, इसके बावजूद निफ्टी में फिलहाल खरीदारी का जोर ज्यादा है। खरीद बिक्री के बीच दोपहर 1:30 बजे निफ्टी 53 अंक की मजबूती के साथ 16,711.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 

अभी तक के कारोबार में टेक महिंद्रा, विप्रो, पावरग्रिड कॉरपोरेशन, टाटा स्टील, टाइटन, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और अल्ट्राटेक जैसे शेयरों में बढ़त की स्थिति बनी हुई है। वहीं एशियन पेंट्स, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक और डॉक्टर रेड्डीज लैब में कमजोरी नजर आ रही है।

Tags:    

Similar News