कारोबारी सप्ताह के पहले दिन गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 470 अंक गिरा

दोनों सेंसेक्स आये नीचे;

Update: 2021-01-18 12:48 GMT

मुंबई। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। बीते हफ्ते कारोबार के आखिरी दिन शुक्रवार को भी बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। लगातार दो सत्रों में सेंसेक्स 1,000 से अधिक अंक लुढ़क चुका है।

बजट से पहले कारोबारी अपना मुनाफा भुनाने में लगे हैं। इसके अलावा उन्हें बाजार की महंगी वैल्यूएशन की भी चिंता सता रही है। कोरोना के नए स्ट्रेन के खौफ के चलते भी वैश्विक शेयर बाजारों में मंदी का असर दिखाई दे रहा है। अमेरिका में सरकार द्वारा जारी किये गये राहत पैकेज का भी बाजार पर कोई सकारात्मक असर दिखाई नहीं दे रहा है।

बीएसई सेंसेक्स 470 अंक लुढ़क कर 48,564 के स्तर पर तो वहीं, निफ्टी भी 152 अंक की गिरावट के साथ 14,281 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स भी दो-दो फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए।





Tags:    

Similar News