बिकवाली के कारण लुढ़का शेयर बाजार, निवेशकों को 2.42 लाख करोड़ की चपत
सेंसेक्स 1.06 प्रतिशत और निफ्टी 1.03 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए
मुंबई।मुनाफावसूली के दबाव के कारण घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को चौतरफा गिरावट का शिकार हो गया। बाजार खुलने के बाद कुछ देर तक खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की लेकिन इसके बाद बाजार पर पूरी तरह से बिकवालों का कब्जा हो गया, जिसकी वजह से शेयर बाजार 1 प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.06 प्रतिशत और निफ्टी 1.03 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में ही कारोबार करते रहे। ऑयल एंड गैस, फार्मास्यूटिकल और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में आज सबसे अधिक बिकवाली होती रही। इसी तरह बैंकिंग, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.49 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार की कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब ढाई लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 399.77 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 402.19 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.42 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,943 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,477 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,367 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 99 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,211 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 718 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,493 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 4 शेयर बढ़त के साथ और 26 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 7 शेयर हरे निशान में और 43 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 148.51 अंक की कमजोरी के साथ 74,889.64 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिसकी वजह से ये सूचकांक मामूली रिकवरी करके 74,951.88 अंक तक पहुंचा लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण इस सूचकांक में गिरावट आ गई।
दोपहर 12 बजे के बाद मुनाफावसूली में तेजी आ जाने की वजह से शेयर बाजार की कमजोरी और बढ़ गई, जिसके कारण ये सूचकांक 848.84 अंक टूट कर 74,189.31 अंक के स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई मामूली खरीदारी के कारण सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 50 अंक सुधर कर 793.25 अंक की गिरावट के साथ 74,244.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 76.40 अंक टूट कर 22,677.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक भी उछल कर 22,726.45 अंक तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद मंदड़ियों ने बाजार पर अपना कब्जा जमा लिया, जिसकी वजह से ये सूचकांक लगातार गिरता चला गया। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 250.50 अंक का गोता लगा कर 22,503.75 अंक तक लुढ़क गया। दिन भर के कारोबार के बाद निफ्टी 234.40 अंक की कमजोरी के साथ 22,519.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से डिवीज लेबोरेट्रीज 1.09 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.66 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.49 प्रतिशत, टीसीएस 0.42 प्रतिशत और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 0.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। सन फार्मास्यूटिकल 3.99 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 3.28 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.58 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 2.48 प्रतिशत और ओएनजीसी 2.32 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।