बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 7 फीसदी लुढ़के
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार ने आज लगातार दूसरे दिन मजबूती का प्रदर्शन करते हुए कारोबार का अंत किया। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। दिन भर के कारोबार में लगातार उतार-चढ़ाव भी होता रहा। हालांकि बिकवाली के दबाव का सामना करने के बावजूद शेयर बाजार अंत तक लगातार हरे निशान में ही बना रहा। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने 0.60 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से आज 221.27 अंक की मजबूती के साथ 57,814.76 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही मंदड़ियों ने बाजार पर हावी होने की कोशिश की, जिसके कारण सेंसेक्स गिरकर 57,726.28 अंक के स्तर पर आ गया। अगले 5 मिनट में ही खरीदारों ने सेंसेक्स को लिवाली के बल पर 57,910.71 अंक के स्तर तक उछाल दिया। उसके बाद बाजार में बिकवाली शुरू हो गई। बिकवाली का ये दौर 11 बजे के कुछ पहले तक जारी रहा। उसके बाद बाजार में एक बार फिर लिवाली का जोर बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स भी ऊपर की ओर चढ़ते हुए 57,848.36 अंक के स्तर तक पहुंच गया।
उठापटक का दौर -
बाजार में आज दिन भर के कारोबार के दौरान लगातार उठापटक का दौर चलता रहा, जिसके कारण कभी बिकवाली का जोर बनता दिखा, तो कभी लिवाली तेज होती नजर आई। इस वजह से सेंसेक्स की गति भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स दोपहर 1 बजे के बाद 57,639.35 अंक के स्तर तक लुढ़क गया। इसके बाद खरीदारों ने जब मोर्चा संभाला तो इस सूचकांक ने तेजी का रास्ता पकड़ लिया। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार बंद होने के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स 408.04 अंक की छलांग लगाकर दिन के सर्वोच्च स्तर पर 58,001.53 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण आखिरी मिनट में सेंसेक्स सर्वोच्च स्तर से थोड़ा नीचे फिसल गया। इसकी वजह से इस सूचकांक ने 350.16 अंक की मजबूती के साथ 57,943.65 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
निफ्टी में उछाल -
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज पॉजिटिव ग्लोबल मूड का सपोर्ट लेते हुए 75.20 अंक की तेजी के साथ 17,297.20 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत से ही निफ्टी पर भी लगातार खरीद बिक्री का दबाव बना रहा, जिसके कारण ये सूचकांक लगातार ऊपर नीचे की गति दिखाता रहा।
121.65 अंक की छलांग
कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले निफ्टी खरीदारी के सपोर्ट से 121.65 अंक की छलांग लगाकर दिन के सर्वोच्च स्तर 17,343.65 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी मिनट में दिन के सौदों के निपटारे की वजह से हुई बिकवाली के कारण निफ्टी सर्वोच्च स्तर से थोड़ा नीचे आकर 103.30 अंक की मजबूती के साथ 17,325.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
दिग्गज शेयरों का हाल -
आज दिन भर के कारोबार के बाद दिग्गज शेयरों में से आयशर मोटर्स 4.22 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 3.39 प्रतिशत, डिवीज लैब 3.28 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 3.26 प्रतिशत और एचडीएफसी 3.05 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। हीरो मोटोकॉर्प 7.04 प्रतिशत, ओएनजीसी 3.03 प्रतिशत, कोल इंडिया 2.75 प्रतिशत, आईओसीएल 1.38 प्रतिशत, और आईटीसी 0.95 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।