शेयर बाजार में शिवरात्रि की छुट्टी, अब 11 को खुलेगा कारोबार के लिए बाजार
शुक्रवार को शिवरात्रि होने और इसके बाद शनिवार और रविवार की छुट्टी होने से अब शेयर बाजार में 11 मार्च को कारोबार होगा। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी रही।
नई दिल्ली। महाशिवरात्रि की छुट्टी होने से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं हुआ। 8 से 10 मार्च तक बाजार बंद रहेगा। अब 11 मार्च को बाजार खुलेगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के साथ इक्विटी डेरिवेटिव्स, इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स और करेंसी डेरिवेटिव्स मार्केट भी बंद रहेंगे। हालांकि कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट सिर्फ दिन के पहले सत्र में ही बंद रहेगा, दूसरे सत्र में सामान्य कारोबार होगा।
शुक्रवार को शिवरात्रि होने और इसके बाद शनिवार और रविवार की छुट्टी होने से अब शेयर बाजार में 11 मार्च को कारोबार होगा। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी रही। गुरुवार को सेंसेक्स ने 74,245.17 अंक तक पहुंच कर ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया। इसी तरह निफ्टी भी 22,525.65 अंक तक पहुंच कर मजबूती का नया रिकॉर्ड बनाने में सफल रहा। गुरुवार को पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 33.40 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 74,119.39 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 19.50 अंक यानी 0.09 प्रतिशत मजबूत होकर 22,493.55 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।