नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में शानदारी तेजी देखी गई। बीएसई का सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 40,108 और निफ्टी 96.15 अंकों की तेजी के साथ 11,765.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, आज रिलायंस के शेयर लाल निशान पर हैं।
वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख और स्थानीय स्तार पर मिले-जुले कारोबार के बीच वित्तीय कंपनियों के शेयरों में मजबूत लिवाली से बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 144 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 143.51 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,757.58 अंक पर बंद हुआ हुआ। कारोबार के दौरान इसमें 633.11 अंक का उतार-चढ़ाव आया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26.75 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,669.15 अंक पर बंद हुआ।
विशेषज्ञों के अनुसार बैंकों के दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम अनुमान से कहीं बेहतर रहने और वाहनों की बिक्री बढ़ने से बाजार को समर्थन मिला। वैश्विक स्तर पर शंधाई, हांगकांग, सोल और तोक्यो बाजारों में तेजी रही। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरूआती कारोबार में तेजी दर्ज की गयी। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 2.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।