छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: कवासी लखमा के घर छापेमारी में ED को मिले कई डिजिटल रिकार्ड्स, नगद लेन-देन के सबूत भी बरामद
ED Raids Kawasi Lakhma's House : रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की थी। इस छापेमारी में ED अधिकारियों को कई डिजिटल रिकार्ड्स और नकद लेने देने के सबूत बरामद हुए हैं। इसकी जानकारी ED ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से दी है।
ED की पोस्ट में क्या
ED ने पोस्ट साझा करते हुए कहा कि, रायपुर ईडी ने छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) 2002 के प्रावधानों के तहत 28 दिसंबर 2024 को छत्तीसगढ़ के रायपुर, धमतरी और सुकमा जिलों में स्थित सात परिसरों में तलाशी अभियान चलाया था। इस तलाशी अभियान में कवासी लखमा द्वारा नकद में पीओसी के उपयोग से संबंधित सबूत मिले हैं।
इसके अलावा अन्य अधिकारियों को कई डिजिटल डिवाइस बरामद हुई हैं। फिलहाल सभी डिजिटल और नकद लेन- देन के सबूत को जब्त कर लिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि, जब्त की गई डिजिटल डिवाइस में कई आपत्तिजनक रिकॉर्ड मिल सकते हैं। यह कार्रवाई के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।
गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले को लेकर ED ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे को समन भेजा है। प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष दोनों को 2 जनवरी 2025 को पेश होने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि, 28 दिसंबर को सुकमा और रायपुर के ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखमा ने कथित शराब घोटाले से अर्जित अपराध की आय का इस्तेमाल किया। ईडी ने आरोप लगाया है कि लखमा को शराब घोटाले से अर्जित अपराध की आय से मासिक आधार पर बड़ी मात्रा में नकदी मिला करती थी।