MPPSC, MPPEB, NHM और कपड़ा मंत्रालय में निकली बंपर भर्तियां, जानिए योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया

Update: 2022-07-28 10:16 GMT

भोपाल। प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने की राह देख रहे युवाओं का इन्तजार खत्म होने जा रहा है। मप्र लोकसेवा आयोग, प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड और नेशनल हेल्थ मिशन ने 2700 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली है। जिनके लिए 1 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार मप्र लोकसेवा आयोग, प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड और नेशनल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। इसके अलावा कपडा मंत्रालय ने मे जूनियर असिस्टेंट, अटेंडेंट समेत कई पदों पर भर्ती निकली है।  जिसके लिए मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।  

लोक सेवा आयोग - 

मप्र लोक सेवा आयोग ने सिस्टम एनालिस्ट तथा प्रोग्रामर के 3 पद और गाइनेकोलॉजी स्पेशलिस्ट के 153 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदक MPPPSC की आधिकारिक वेबसाइट http://mppsc.mp.gov.in पर जाकर लास्ट डेट से पहले आवेदन कर सकते है। 

मप्र लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा 2022 - 

पद का विवरण : - 

स्त्री रोग विशेषज्ञ (गाइनेकोलॉजिस्ट) के 153 पद 

41 पद- सामान्य 

25 पद – अनुसूचित जाति 

31 पद अनुसूचित जनजाति

41 पद पिछड़ा वर्ग 

15 पद- EWS के लिए आरक्षित हैं।

मप्र के मूलनिवासी आवेदकों के लिए 51 पद आरक्षित  

14 पद- सामान्य 

08 पद- अनुसूचित जाति

10 पद- अनुसूचीत जनजाति 

14 पद- पिछड़ा वर्ग 

05 पद- EWS श्रेणी के लिए आरक्षित।

योग्यता - 

 आवेदन के लिए उम्मीवार के पास भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिप्लोमा/डिग्री होना जरूरी है।  

आयु  सीमा - 

आवेदक की आयु 1 जनवरी 2023 को 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।आरक्षित वर्ग के  उम्मीदवार को नियमानुसार को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।  

शुल्क - 

आवेदन करने के लिए 2000 

सामान्य वर्ग के उंम्मीद्वार को इन पदों पर अप्लाई करने के लिए 2,000 रुपए फीस देनी होगी जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 1000 रुपए है।  

महत्वपूर्ण तिथियां 

आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि: 02 अगस्त 2022

आवेदन की अंतिम तिथि: 1 सितंबर 2022 (दोपहर 12 बजे तक)

आवेदन में संशोधन: 3 सितंबर 2022 तक

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड - 

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने समूह-3 उपयंत्री, मानचित्रकार, समयपाल एवं समकक्ष पदों की भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा - 2022 की अधिसूचना जारी की है।जिसके ले 1 अगस्त 2022 से लेकर 16 अगस्त 2022 तक आवेदन किए जा सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार http://peb.mp.gov.in  की वेबसाईट पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र में आवेदक 1 अगस्त से लेकर 21 अगस्त 2022 तक संसोधन कर सकते है।  

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। परीक्षा 24 सितंबर को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की होगी। इस परीक्षा के लिए ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी और रीवा में परीक्षा केंद्र बनाए गए है।  

मप्र प्रोफेशनल एग्जामिनसेशन बोर्ड 2022 समूह-3 परीक्षा 

पद संख्या - 2557 

पदों का विवरण - 

रिक्त पदों की संख्या- सीधी भर्ती 2198, संविदा 111, बैकलॉग 248 टोटल 2557 

योग्यता - 

मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से पद के अनुसार डिप्लोमा या डिग्री होना आवशयक।  

आयु सीमा - 

इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित एवं महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क-

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रूपए और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये ।

नेशनल हेल्थ मिशन - 

इसके अलावा नेशनल हेल्थ मिशन ने प्रदेश के 37 जिलों में संचालित अस्पताल और मुख्यालय में जिला क्वालिटी मॉनिटर (क्वालिटी एश्योरेंस) के 37 पदों पर संविदा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।  इच्छुक उम्मीदवार www.nhmmp.gov.in की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। यह भर्ती अनुबंध के आधार पर की जाएगी।

मप्र नेशनल हेल्थ मिशन 2022 भर्ती - 

पद का विवरण-

संविदा जिला क्वालिटी मॉनिटर

योग्यता - 

डेंटल या आयुष में स्नातक, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, हेल्थ केयर मैनेजमेंट/पब्लिक हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री या डिप्लोमा 

महत्वपूर्ण तिथि - 

आवेदन शुरू होने की तिथि1 अगस्त 2022

अंतिम तिथि - 30 अगस्त 2022

पद का विवरण - 

डिप्टी डायरेक्टर (IT)

योग्यता- इलेक्ट्रॉनिक, कम्प्यूटर साइंस,इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन, इन्फाॅर्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट।

अंतिम तिथि - 10 अगस्त 2022

पद का विवरण - 

संविदा अस्पताल अधीक्षक

योग्यता - 

हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेश्​​​​​​न में पीजी, डिप्लोमा या केंद्रीय विभागों में सेवानिवृत अधिकारी अस्पताल प्रशासन का अनुभव।  

अंतिम तिथि - 16 अगस्त 2022

कपडा मंत्रालय ( (Ministry of Textile) 

पद का विवरण - 

जूनियर वीवर, सीनियर प्रिंटर, जूनियर असिस्टेंट, अटेंडेंट, अटेंडेंट प्रोसेसिंग के पद शामिल

योग्यता - 

10वीं पास एवं  कपड़े एवं डिजाइन के करघे की स्थापना और बुनाई का 8 वर्ष का कार्य अनुभव या हथकरघा प्रौद्योगिकी में 3 वर्षीय डिप्लोमा

आयु सीमा - 

30 से 40 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार उपरोक्त पदों पर आवेदन कर सकते है।  

अंतिम तिथि - 

23 अगस्त 2022 

कैसे करे आवेदन - 

पदों के इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.texmin.nic.in पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं।  

Tags:    

Similar News