दिल्ली मेट्रो में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, पढ़ें भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी हर जरूरी डिटेल

Update: 2020-11-10 06:31 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के पास सुनहरा मौका है। दिल्ली मेट्रो में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्तियां निकली हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी जाती है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की इस वैकेंसी के लिए इच्छुक उम्मीदवार 26 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए असिस्टेंट मैनेजर के दो रिक्त पदों को भरा जाएगा। हालांकि ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, पदों की संख्या घट या बढ़ सकती है। विभाग की ओर से उम्मीदवारों की आयु सीमा 35 साल तक निर्धारित की गई है।

इन वैकेंसी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट दिसंबर के तीसरे वीक में DMRC की ऑफिशियल वेबसाइट delhimetrorail.com पर अपलोड की जाएगी। इसके बाद दिसंबर के आखिर तक शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अभ्यर्थियों का इंटरव्यू मेट्रो भवन में होगा। उम्मीदवारों के पास किसी भी सरकारी संस्थान व पीएसयू में दो साल का कार्य अनुभव भी होना जरुरी है। फाइनल रिजल्ट जनवरी 2021 के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है।

कैसे करें आवेदन- इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित फॉर्मेट में हर हाल में 26 नवंबर तक आवेदन कर लें।



Tags:    

Similar News