पश्चिम बंगाल: BJP नेता सुकांत मजूमदार को चुनाव आयोग का नोटिस, पांच घंटे में मांगा जवाब
Election Commission issues Notice to Sukanta Majumdar : पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल उपचुनाव पर अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की शिकायत मिलने के 20 घंटे के भीतर ही चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है। TMC की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को नोटिस जारी कर रात आठ बजे तक जवाब मांगा है। ये कार्रवाई राष्ट्रीय प्रतीक और पश्चिम बंगाल पुलिस पर कथित टिप्पणी के मद्देनजर की गई है। चुनाव आयोग ने आज दोपहर को अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को बैठक के लिए आमंत्रित किया है।
यह है पूरा मामला
दरअसल, तृणमूल कांग्रेस के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में नई दिल्ली स्थित चुनाव आयोग कार्यालय में शिकायत पत्र सौंपा था। इनमें राज्य के छह विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव में निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की गई थी।
शिकायत पत्र में कहा गया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार का विवादित बयान और राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है। उनका आरोप था कि राज्य में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए केंद्रीय बल का इस्तेमाल हो रहा है।
चुनाव आयोग के आदेश के बाद लिया एक्शन
इसके बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 10 नवंबर को अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की शिकायत मिलने के 20 घंटे के भीतर राज्य स्तरीय बल तैनाती समिति की बैठक बुलाई। इसके बाद चुनाव आयोग ने निर्देश दिया कि राज्य पुलिस के जवान हमेशा CAPF के नेतृत्व वाली टीम का हिस्सा रहेंगे।
टीएमसी ने लगाए ये आरोप
तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में CAPF कर्मियों की अवैध गतिविधियों का आरोप लगाया। पार्टी ने आरोप लगाया, 'हमने खबर दी कि CAPF कर्मी मतदाताओं को डरा-धमकाकर उन्हें भाजपा के पक्ष में प्रभावित करने के लिए कथित तौर पर निजी आवासों में घुस रहे हैं। वहीं तालडांगरा में एक चुनावी रैली के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार द्वारा की गई टिप्पणियों की भी आलोचना की और उन पर राज्य पुलिस के खिलाफ अपमानजनक बयान देने और भारत के राज्य प्रतीक का अपमान करने का आरोप लगाया।