छत्तीसगढ़ नक्सल एनकाउंटर: सुकमा में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, दो माओवादियों के शव बरामद

Update: 2025-03-01 06:23 GMT
Sukma Naxal Encounter

Sukma Naxal Encounter

  • whatsapp icon

Two Naxalites Killed in Sukma Encounter : सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो रही है। मुठभेड़ शनिवार सुबह से जारी है। बताया जा रहा है कि, रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। सुकमा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, यह मुठभेड़ किस्टाराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जंगल में हो रही है। सुकमा मुठभेड़ में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। उनके शवों के साथ ही भारी मात्रा में हथियार बराद किए गए हैं।

सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत जंगल में सर्चिंग के लिए निकली थी। टीम को सूचना मिली कि इलाके में माओवादी छिपे हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया। जवानों ने जंगल को घेर लिया है।

ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड (DRG), कोबरा और सीआरपीएफ की एलीट यूनिट के जवान शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। अभी मुठभेड़ से जुड़ी विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

बता दें, राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद नक्सल विरोधी अभियान को तेज कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के एनकाउंटर के मामले काफी बढ़ गए हैं। पिछले कुछ महीनों में कई नक्सलियों ने सरेंडर किया है। वहीं सैकड़ों नक्सलियों को मार गिराया गया है। हालांकि इन ऑपरेशन में जवानों की शहादत भी दर्ज की गई है। 

गौरतलब है कि, बीते दिन शुक्रवार को सुकमा क्षेत्र में पीएलजीए बटालियन नंबर एक में सक्रिय एक नक्सली दंपति सहित 7 हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया है। सरेंडर किये गए सात हार्डकोर नक्सलियों में 2 पुरुष एवं 1 महिला नक्सली पर 8-8 लाख, 1 महिला एवं 3 पुरुष पर 2 लाख, कुल 32 लाख रुपए का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पित माओवादियों ने कहा कि वे समाज के मुख्यधारा में जुड़कर स्वच्छंद रूप से पारिवारिक जीवन जीना चाहते हैं।

DSP बीजापुर शरद जायसवाल ने बताया कि आत्मसमर्पित माओवादी प्रतिबंधित संगठन में डीएकेएमएस अध्यक्ष, जनताना सरकार अध्यक्ष एवं मिलिशिया सेक्शन प्लाटून डिप्टी कमाण्डर के पद पर कार्यरत थे। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Tags:    

Similar News