Bigg Boss 18: घर में 3 वाइल्ड कार्ड के आने से मचा बवाल, जानें वे कौन हैं
Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में इस समय 3 वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है l;
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में इस समय जबरदस्त बवाल देखने को मिल रहा है l हर कोई इस समय घर में अपने आप को बचाने में लगा हुआ है l और इसी बीच बिग बॉस ने घर वालों के साथ बहुत बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है l दरअसल घर में तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है l जिनमें एक्ट्रेस एडिन रोज, डॉक्टर एंड एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अदिति मिस्त्री शामिल हैं l इन तीनों की एंट्री का प्रोमो वीडियो भी सामने आ चुका है l जिसको देख कर हर कोई यही कह रहा कि शो में अब जबरदस्त तड़का लगने वाला है l
एडिन रोज कौन हैं
पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एडिन रोज की बात करें तो यह दुबई की है l जो यहां यानी इंडिया में इंडस्ट्री में नाम कमाने आई हैं l साल 2023 में इनकी एक फिल्म ‘रावणासुर’ आई थी जिसमें इन्होंने एक स्पेशल डांस किया था l तब से ही यह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं l एडिन रोज के इंस्टाग्राम पर अभी कुल 7 लाख फॉलो हैं l ये सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव भी रहती हैं l
यामिनी मल्होत्रा कौन हैं
दुसरी कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा एक टीवी एक्ट्रेस रह चुकी है l स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में ये पहले भी दिखाई दे चुकी हैं l लेकिन कुछ समय बाद इन्होंने ये शो छोड़ दिया था l टीवी शो के पहले और बाद भी ये कई एड में काम कर चुकी हैं l इनका अपना एक खुद का यूट्यूब चैनल भी है जिसपर 76.3 हजार सब्सक्राइबर्स भी हैं l वहीं इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 1 मिलियन फॉलो हैं l
अदिति मिस्त्री कौन हैं
बिग बॉस की तीसरी कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं l उसके साथ ही ये एक बिजनेसवुमेन भी हैं l इन्होंने ऑनलाइन आर्ट कोर्स की शुरुआत की है l ये हमेशा अपने फिटनेस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं l कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये बॉलीवुड एक्टर साहिल खान को डेट भी कर रही हैं l इसकी साथ में कई फोटो भी वायरल हैं l