फिल्म 'मेजर' की रिलीज डेट तय, शहीद संदीप उन्नीकृष्णन की है बायोपिक

Update: 2022-02-04 08:30 GMT
फिल्म मेजर की रिलीज डेट तय, शहीद संदीप उन्नीकृष्णन की है बायोपिक
  • whatsapp icon

चेन्नई। साउथ सुपरस्टार महेश बाबू निर्मित फिल्म 'मेजर' काफी समय से चर्चा में है। फिल्म 'मेजर' 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक है। फिल्म में अदिवी शेष मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के किरदार में हैं। यह फिल्म इसी साल 11 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन देश में फैले कोरोना और ओमिक्रोन महामारी के कारण इस फिल्म की रिलीज डेट एक बार फिर से पोस्टपोन कर दी गई थी। वहीं अब मेकर्स ने शुक्रवार को इस फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म इसी साल 27 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

गौरतलब है फिल्म शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जिंदगी के कई पहलुओं को दिखाया जाएगा। मेजर संदीप उन्नीकृष्णन मुंबई के ताज होटल में हुए 26/11 के आतंकी हमले में अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हो गये थे। फिल्म में अदिवी शेष के अलावा शोभिता धूलिपाला और सई मांजरेकर अहम किरदारों में नजर आएंगी। फिल्म का निर्माण साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने किया है। फिल्म के निर्देशक शशि किरण टिक्का हैं। शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित यह फिल्म 27 मई,2022 को हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News