'धाकड़' की रिलीज डेट आई सामने, कंगना सीक्रेट एजेंट के किरदार में आएंगी नजर

Update: 2022-02-28 12:27 GMT

मुंबई। कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'धाकड़' काफी समय से चर्चा में है। 'धाकड़' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी। इस फिल्म में कंगना लीड रोल में नजर आयेंगी। फैंस इस फिल्म की रिलीज का काफी समय से इन्तजार कर रहे हैं, लेकिन अब जल्द ही उनका यह इन्तजार खत्म होने वाला है। फिल्म के मेकर्स ने अब फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। यह फिल्म इसी साल 27 मई को रिलीज होगी।

फिल्म में कंगना एक सीक्रेट एजेंट अग्नि के किरदार में होंगी और वह एक्शन अवतार में नजर आयेंगी। वहीं फिल्म में कंगना के अलावा अभिनेता अर्जुन रामपाल विलेन रुद्रवीर के किरदार में नजर आएंगे। अभिनेत्री दिव्या दत्ता भी फिल्म में अहम भूमिका में हैं। वह फिल्म में रोहिणी नाम का किरदार निभाती नजर आयेंगी। फिल्म को सोहेल मकलई और दीपक मुकुट संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं ,जबकि निर्देशक रजनीश घई हैं। 'धाकड़' 27 मई, 2022 को चार भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News