सुनील शेट्टी का अपार्टमेंट हुआ सील, नए डेल्टा वेरिएंट के पांच मामले सामने आये
मुंबई। देश में अभी कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है, लेकिन लॉकडाउन के खत्म होने के बाद से लोगों के बीच जबरदस्त लापरवाही देखी जा रही है जिससे तीसरी लहर आने का खतरा बढ़ गया है। सरकारों द्वारा बार-बार लोगों को सावधानी बरतने और उचित दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है, लेकिन लोग कोरोना नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं इन सब के बीच बीएमसी ने मुंबई के 'पृथ्वी अपार्टमेंट्स' को पूरी तरह सील कर दिया है। ये वही अपार्टमेंट है जहां बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी का परिवार रहता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार पृथ्वी अपार्टमेंट में नए डेल्टा वेरिएंट के पांच मामले सामने आये हैं, जिसके बाद बीएमसी ने इस अपार्टमेंट को सील करने का फैसला लिया है। हालांकिए अभिनेता का पूरा परिवार फिलहाल पूरी तरह से सुरक्षित है।