UP NEWS: संभल में मृत्यु कूप की खुदाई शुरू, कल डीएम और ASI की टीम ने किया था निरीक्षण
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में 68 तीर्थ 19 कूप में से मृत्यु कूप की खुदाई करने का काम शुरू हो गया है। यह खुदाई मोहल्ला कोट पूर्वी के सरथल चौकी के पास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, यह खुदाई कूप के जीर्णोद्धार को लेकर कराई जा रही है। बता दें कि, कल ही यहां डीएम और ASI की टीम ने निरीक्षण किया था।
जानकारी के अनुसार, पृथ्वीराज चौहान के किले में रानी सुरेंद्रबाला की बावड़ी की खुदाई का काम गुरुवार को छठे दिन भी जारी रहेगा। बताया जा रहा है कि, 50 मजदूर किले के अंदर खुदाई का काम करेंगे। खुदाई के दौरान पुरातत्व विरासत को क्षति न पहुंचे, इसलिए जेसीबी के उपयोग पर रोक लगाई है।
संभल में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी, फिरोजपुर किला और क्षेमनाथ मंदिर का ASI ने निरीक्षण किया गया था। इस दौरान डीएम-एसपी मौजूद रहें थे। डीएम ने सभी प्राचीन इमारत, 68 तीर्थ और 19 कूपों को संरक्षित करने का आश्वासन दिया। वहीं उन्होंने प्राचीन इमारत या धार्मिक स्थल पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई करने की बात कही हैं।
बीते दिन बुधवार 25 दिसंबर को बावड़ी की खुदाई के दौरान ASI की टीम को लाल रंग के पत्थरों की एक फर्श मिली है। इसके अलावा दीवारों पर झरोखेनुमा आकृतियां भी मिली हैं। ASI की टीम ने इनकी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की है।
बता दें कि बीते पांच दिनों से संभल के रानी सुरेंद्रबाला की बावड़ी में खुदाई का काम जारी है। बावड़ी की खुदाई करते-करते आठ सीढ़ियां मिली हैं। बताया जा रहा है कि, सड़क से 6 से 7 फीट गहरी खुदाई की जा चुकी है और बावड़ी की सुरंग की खुदाई 12 मीटर लंबी हो चुकी है।