Sunil Chhetri Retirement: इंडियन फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने किया संन्यास का ऐलान, इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी फुटबॉल मैच

सुनील छेत्री कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर के बाद इंटरनेशनल फुटबॉल को हमेशा के अलव‍िदा कहने वाले हैं। इस बात की घोषणा सुनील छेत्री ने (16 मई) को की है।;

Update: 2024-05-16 06:29 GMT

Sunil Chhetri Retirement: इंडियन फुटबॉल टीम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी सुनी छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल श्रृंखला से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जानकारी यह सामने आ रही है कि सुनील छेत्री कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर के बाद इंटरनेशनल फुटबॉल को हमेशा के अलव‍िदा कहने वाले हैं। इस बात की घोषणा सुनील छेत्री ने (16 मई) को करी कि  वह 6 जून को कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर के बाद इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास ले लेंगे।

इमोशनल वीडियो से सबको चौंकाया

संयास लेने से पहले छेत्री ने अपने फैंस के लिए एक इमोशल वीडियो जारी किया है। सुनील का यह पूरे 9.51 मिनट का है, जिसमें उन्होंने अपने पहले दिन के डेब्यू मैंच को याद किया है और इंटरनेशल कोच सुखी सर को याद किया है। सुखी सर सुनील छेत्री के पहले नेशनल टीम के कोच थे। छेत्री ने कहा कि उन्होंने ही उनसे पहले मैच के दौरान कहा था कि अब आप स्टार्ट कर सकते हैं।

sunil Chhetri के कितने गोल

अगर इंटरनेशल फुटबाल में गोलों की संख्या में गिनती की बात की जाए की किसने कितने गोल किए हैं तो इसमें सबसे पहला नाम पुर्तगाल के खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम आता है जिन्होंने कुल 128 गोल 206 मैच खेलकर किए हैं। और वहीं सुनील छेत्री की बात की जाए तो उनका स्थान चौथा है। सुनील ने कुल 150 मैंच को खेल कर 94 गोल किए हैं।

Tags:    

Similar News