SM Krishna Funeral: पूर्व CM एसएम कृष्णा का अंतिम संस्कार आज, कर्नाटक में सार्वजनिक अवकाश
Former CM SM Krishna's Funeral : बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता एसएम कृष्णा (SM Krishna) का बुधवार 11 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। मंगलवार 10 दिसंबर को उन्होंने अपने आवास पर 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी। उनके निधन पर कर्नाटक में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। आज राज्य में सार्वजनिक अवकाश है,, लेकिन नम्मा मेट्रो सामान्य दिनों की तरह चलेगी।
डिप्टी सीएम ने दी अंतिम श्रद्धांजलि
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, भाजपा नेता सीएन अश्वथ नारायण और अन्य नेता कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के अंतिम संस्कार में शामिल होने उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान श्री आदिचुंचनगिरी मठ के निर्मलानंदनाथ स्वामीजी ने भी कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा को अंतिम श्रद्धांजलि दी।
10 से 12 दिसंबर तक राजकीय शोक की घोषणा
कर्नाटक सरकार ने वरिष्ठ राजनेता और पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा के निधन पर तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस अवधि के दौरान कोई भी आधिकारिक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा और सभी सरकारी भवनों में राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहेगा। आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि 10 से 12 दिसंबर तक तीन दिवसीय राजकीय शोक रहेगा। जबकि 11 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।
मद्दुर गांव में किया जाएगा अंतिम संस्कार
बता दें कि एसएम कृष्णा पिछले कुछ महीनों से उम्र संबंधी बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती रहे। 10 दिसंबर 2024 को उन्होंने दुनिया से अलविदा कह दिया। उनके निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और देश भर के कई राजनीतिक एवं व्यापारिक नेताओं ने अपनी संवेदना व्यक्त की। एसएम कृष्णा का अंतिम संस्कार 11 दिसंबर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक स्थान मद्दुर गांव में किया जाएगा।