MPGIS 2025: माफी मांगने से लेकर इन्वेस्टर्स को महाकाल लोक घूमने के आग्रह तक पढ़िए PM मोदी के भाषण की हाईलाइट्स

Update: 2025-02-24 07:53 GMT

PM Modi MPGIS Speech Highlights

PM Modi MPGIS Speech Highlights : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत करने पहुंचे थे। समिट में देश - विदेश की प्रमुख हस्तियां शामिल हुई थी। पीएम मोदी ने लगभग आधे घंटे भाषण दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने 18 परिवर्तनकारी नीतियों का अनावरण किया। इसके बाद पीएम मोदी ने समिट में आये अतिथियों से माफी भी मांगी। इस दौरान पीएम मोदी ने पीएम मोदी ने बताया कि, मध्य प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। इसके अलावा उन्होंने इन्वेस्टर्स को उज्जैन के महाकाल लोक घूमने का आग्रह किया। यहां पढ़िए पीएम मोदी के भाषण की हाईलाइट्स...।

पीएम ने इन नीतियों का अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 परिवर्तनकारी नीतियों का अनावरण किया। इनमें यख नीतियां शामिल हैं :

  • औद्योगिक संवर्धन नीति 2025
  • लॉजिस्टिक्स नीति 2025
  • निर्यात संवर्धन नीति 2025
  • एमएसएमई विकास नीति 2025
  • स्टार्टअप नीति एवं क्रियान्वयन योजना 2025
  • वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) नीति 2025
  • एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग कॉमिक्स एवं एक्सटेंडेड रियलिटी (एवीजीसी-एक्सआर) नीति 2025
  • सेमीकंडक्टर नीति 2025
  • ड्रोन संवर्धन एवं उपयोग नीति 2025
  • पर्यटन नीति 2025
  • फिल्म पर्यटन नीति 2025
  • नागरिक उड्डयन नीति 2025
  • इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2025
  • पंप हाइड्रो स्टोरेज योजना 2025
  • अक्षय ऊर्जा नीति 2025
  • सिटी गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क विकास एवं विस्तार नीति 2025
  • स्वास्थ्य क्षेत्र निवेश संवर्धन नीति 2025
  • एकीकृत टाउनशिप नीति 2025

पीएम मोदी ने समिट में देर से पहुंचने के लिए माफी मांगी। उन्होंने बताया कि, परीक्षा देने जा रहे बच्चों और उनके राजभवन से समिट में आने का समय एक ही था। सुरक्षा कारणों के बच्चों को परेशानी न हो इसके लिए मैंने 15 से 20 मिनट की देरी की। इसके लिए मैं माफी मांगता हूँ।

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मध्य प्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से भारत का 5वां सबसे बड़ा राज्य है। कृषि की दृष्टि से मध्य प्रदेश शीर्ष राज्यों में शामिल है। खनिज की दृष्टि से भी मध्य प्रदेश शीर्ष 5 राज्यों में शामिल है। मध्य प्रदेश में हर वह संभावना, हर वह क्षमता है जो इस राज्य को जीडीपी के मामले में देश के शीर्ष 5 राज्यों में ला सकती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा मौका आया है, जब पूरी दुनिया भारत को लेकर इतनी आशावादी है। आम लोग हों, आर्थिक नीति विशेषज्ञ हों, विभिन्न देश हों या संस्थाएं हों, सभी को भारत से बहुत उम्मीदें हैं। पिछले कुछ हफ्तों में जो टिप्पणियां आई हैं, वे भारत में हर निवेशक का उत्साह बढ़ाने वाली हैं।

कुछ दिन पहले ही विश्व बैंक ने कहा था कि भारत आने वाले सालों में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा। आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) के एक प्रतिनिधि ने कहा कि दुनिया का भविष्य भारत में है।

पीएम मोदी ने कहा कि, कुछ दिन पहले विश्व बैंक ने कहा - भारत आने वाले सालों में दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोइंग इकॉनमी बना रहेगा। कुछ दिन पहले क्लीमेंट चेंज पर यूएन की एक संस्था ने भारत को सोलर पावर की सुपर पावर कहा। यह भी बताया गया कि, जहां देश बड़े - बड़े दावें करते हैं वहीं भारत ने करके दिखाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं आपसे स्टेट डीरेग्यूलेशन कमीशन पर चर्चा करना चाहता हूं, जिसकी चर्चा बजट में की गई है। हम राज्यों के साथ मिलकर लगातार काम कर रहे हैं। राज्यों के साथ मिलकर हमने पिछले सालों में 40,000 से ज्यादा कंप्लायंस कम किए हैं। पिछले सालों में 1500 ऐसे कानून खत्म किए गए हैं, जो अपनी अहमियत खो चुके थे।

प्रधानमंत्री ने कहा, हमारा बजट इसी महीने आया है। इस बजट में मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। हमने 12 लाख रुपये तक की आय को कर-मुक्त कर दिया है और कर स्लैब का पुनर्गठन किया है। बजट में स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला बनाने पर जोर दिया गया है ताकि हम विनिर्माण में पूरी तरह से आत्मनिर्भर बन सकें।

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने कहा, 45,000 करोड़ रुपये की केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना शुरू की गई है। इससे 10 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि की उत्पादकता बढ़ेगी। इससे मप्र में जल प्रबंधन को भी नई ताकत मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पिछला दशक भारत के लिए ऊर्जा क्षेत्र के अभूतपूर्व विकास का रहा है। खासकर ग्रीन एनर्जी को लेकर भारत ने वो हासिल किया है जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल था। दस साल में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में करीब 70 बिलियन डॉलर का निवेश किया गया है। पिछले साल ही स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में दस लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा हुई हैं।

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ग्वालियर और जबलपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल का भी विस्तार किया गया है। एमपी के बड़े रेल नेटवर्क का भी आधुनिकीकरण किया जा रहा है। एमपी में रेल नेटवर्क का 100% विद्युतीकरण किया जा चुका है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मध्य प्रदेश के 80 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मध्य प्रदेश को ऊर्जा क्षेत्र में उछाल का लाभ मिला है। आज मध्य प्रदेश बिजली अधिशेष है, जिसकी बिजली उत्पादन क्षमता 31,000 मेगावाट है, जिसका 30% स्वच्छ ऊर्जा से आता है। रीवा सोलर पार्क देश के सबसे बड़े सोलर पार्कों में से एक है। इसके अलावा, मध्य प्रदेश में ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का भी निर्माण किया गया है।

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज एमपी भारत की इलेक्ट्रिक क्रांति के अग्रणी राज्यों में से एक है। जनवरी 2025 तक मध्य प्रदेश में करीब 2 लाख इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत किए गए। यह करीब 90% की वृद्धि है। यह दर्शाता है कि मध्य प्रदेश विनिर्माण के नए क्षेत्र के लिए एक बेहतरीन गंतव्य बन रहा है।

देश की सबसे बड़ी सड़क, मध्य प्रदेश से होकर गुजरती है। यानि एक तरफ मध्य प्रदेश को मुंबई के बंदरगाहों से कनेक्टिविटी मिल रही है, तो दूसरी तरफ उत्तर भारत के बाजारों से भी जुड़ रही है। आज मध्य प्रदेश में 5 लाख किलोमीटर से ज्यादा का रोड नेटवर्क है।

पीएम मोदी ने कहा कि, भारत के विकसित भविष्य में तीन सेक्टर की बड़ी भूमिका रहने वाली है। ये तीनों सेक्टर करोड़ो नई जॉब क्रिएट करने वाले हैं। ये तीन सेक्टर ये हैं : टेक्स्टटाइल, टूरिजम और टेक्नोलॉजी। इसके बाद पीएम मोदी ने समिट में आये इन्वेस्टर्स को उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन और महाकाल लोक घूमने के का आग्रह किया।

Tags:    

Similar News