छत्तीसगढ़: एकलव्य स्कूल में टॉयलेट में रह रहीं छात्राएं, वीडियो सामने आते ही राजनीति शुरू, जिम्मेदारों पर एक्शन की मांग
Girls Living in Toilet in Narayanpur Eklavya School : छत्तीसगढ़। नारायणपुर जिले के आवासीय एकलव्य स्कूल से एक वीडियो सामने आया है। यहां छात्राएं टॉयलेट को हॉस्टल का रूम बनाकर रह रही हैं। इतना ही नहीं टॉयलेट शीट को कम्बल से ढककर वहां बैठकर पढ़ाई करती हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद कांग्रेस ने राज्य सरकार से चहेतों को बचाने का आरोप लगाया है। तो वहीं जिम्मेदारों पर एक्शन की मांग की है।
घटना की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की पड़ताल के लिए छोटेडोंगर रवाना किया गया है। एडीएम वीरेंद्र बहादुर पंचभाई ने कहा कि हॉस्टल में नहाने की जगह में सीसीटीवी कैमरा लगाने और बाथरूम में बच्चों के सोने की जानकारी मिली है। कलेक्टर बिपिन मांझी के दिशा निर्देश में सहायक आयुक्त को जांच के लिए छोटेडोंगर भेजा गया हैं। टीम की वापसी के बाद जांच के आधार पर कारवाई की जाएगी।
बाथरूम में सोने को मजबूर बच्चे
इस संबंध में विद्यालय के अधीक्षिका प्रभावी मिश्रा द्वारा विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है। अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। छात्र धनेश्वर मांझी ने बताया कि पिछले छह साल से कहा जा रहा है कि भवन बनेगा। कई लड़के बाथरूम में सोते हैं। यहां पर बिस्तर की सुविधा भी नहीं हैं । कई बच्चे घर से कंबल लाकर काम चला रहे हैं।
हॉस्टल वार्डन किशन के मुताबिक यहां पर रूम की कमी के कारण बच्चों को बाथरूम में सोना पड़ता है। एक साथ दो संस्था का स्कूल चल रहा है। बालिका और बालक दो संस्था के बच्चे रहते हैं। उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी समस्या पर कोई गंभीर नहीं है।
बीजेपी के राज में शिक्षा बदहाल
कांग्रेस ने इस घटना वीडियो सोशल मीडिया X हैंडल पर शेयर करते हुए कहा राज्य सरकार पे निशाना साधा है। कांग्रेस ने इस घटना को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाया है कि, बीजेपी अपने चहेते अधिकारियों को बचाने में लगी है। बीजेपी के राज में शिक्षा बदहाल हो रही है।