बीजापुर: मुकेश चंद्राकर हत्याकांड पर सरकार का बुलडोजर एक्शन, आरोपी ठेकेदार का अवैध यार्ड ध्वस्त
Mukesh Chandrakar Murder Case : बीजापुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकार हत्याकांड मामले में साय सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। पत्रकारों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के अवैध कब्जे वाले यार्ड पर बुलडोजर कार्रवाई की है। प्रशासन की टीम शनिवार को मर्डर केस के आरोपी सड़क ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के साइट पर पहुंची थी।
अब तक चार आरोपी हुए गिरफ्तार
पत्रकार मुकेश चंद्राकर (Journalist Mukesh Chandrakar) की हत्या के मामले में पुलिस ने ठेकेदार समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आज शाम 4 बजे आईजी पी सुंदरराज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देंगे। बताया जा रहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा हो सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्रकार मुकेश के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। घटना के बाद प्रदेशभर के पत्रकारों में अपने साथी की हत्या को लेकर आक्रोश है। आज रायपुर, बस्तर समेत कई जिलों में पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन कर आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।
बता दें कि, पत्रकार मुकेश ने कुछ दिन पहले ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के सड़क निर्माण पर एक खबर चलाई थी। इस खबर में आरोपी ठेकेदार का भ्रष्टाचार उजागर गया था। इसके बाद पत्रकार मुकेश की निर्मम हत्या कर दी गई।
कौन है ठेकेदार सुरेश चंद्राकर
ठेकेदार सुरेश चंद्राकर अपने लाइफ स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहा है। उसने नक्सल प्रभावित बस्तर इलाके में सबसे महंगी शादी की थी। इतना ही नहीं पत्नी की डिमांड को पूरा करने के लिए उसने हेलीकॉप्टर किराए से बुक किया था।
पूरे प्रदेश में इसकी खूब चर्चा की गई थी। ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने बीजापुर में दिसंबर 2021 में रेणुका से शादी की थी।रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरेश और रेणुका की शादी में करीब 10 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।