Hair Care: नींबू में बस ये मिलाकर बालों में लगाएं, डैंड्रफ से तुरंत मिलेगा छुटकारा
Hair Care: बालों में अगर बहुत ज्यादा डैंड्रफ आ गया हो तो आप निम्बू में बस एक चीज मिलाकर लगाना शुरू कर दें आपको तुरंत असर दिखने लगेगा।;
Hair Care: सर्दियों में लोग बालों के डैंड्रफ से काफी ज्यादा परेशान रहते हैं जिसके लिए वो काफी सारे केमिकल युक्त प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन उससे भी उन्हें ज्यादा फायदा नहीं होता है। क्योंकि ये सब डैंड्रफ तो नहीं हटाते लेकिन बालों को नुकसान जरूर पहुंचा देते हैं। बालों से डैंड्रफ हटाने का सबसे अच्छा उपाय है निम्बू। ये डैंड्रफ के लिए काफी ज्यादा असरदार माना जाता है। इसीलिए अगर आप निम्बू में दही मिलाकर लगाते है तो ये बालों के लिए बहुत ही असरदार होते हैं। ये दोनों चीजें लोगों को बड़ी ही आसानी से मिल भी जाती है। ये काफी नेचुरल भी होती है जिससे आपके बालों को नुकसान नहीं होता और डैंड्रफ भी ख़त्म हो जाता है। जाने कैसे करें इसका इस्तेमाल।
निम्बू और दही का करें इस्तेमाल
इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले आप एक कटोरी में दही ले लें। उसके बाद इसमें निम्बू का रस मिला दें। अब इस मिक्सचर को अच्छे से तैयार कर ले। ताकि बढ़िया पेस्ट बन जाए। अब इसे आप अपने बालों पर अच्छे से लगा लें। और हाथों से पंद्रह मिनट तक अच्छे से मसाज करें। बाद में थोड़ी देर के लिए बालों को ऐसे ही छोड़ दें। अब हल्का गुनगुने पानी से बालों को शैंपू से धुल लें।
क्या है निम्बू और दही के फायदे
अगर आप बालों में निम्बू और दही का मिश्रण लगाते है तो आपको काफी ज्यादा फायदा मिलेगा। सबसे पहले तो इससे बालों में डैंड्रफ नहीं आएगा। उसके बाल बालों में खुजली भी रोकने के लिए ये काफी असरदार होती है। यह मिश्रण बालों की ग्रोथ के लिए भी काफी महत्वूर्ण है। इसके साथ ही यह आपके बालों को सॉफ्ट और शाइनी भी बनाये रखता है।