Hair Tips: सर्दियों में बालों को ड्राई और फ्रिजी होने से बचाने के लिए अपनायें ये आसान टिप्स

Hair Tips: नवंबर महीने की शुरुआत के साथ ही सर्दियों की भी शुरुआत हो जाती है l ऐसे में अपने बालों को कैसे सॉफ्ट और शाइनी बनाए जानिये उसके टिप्स l;

Update: 2024-11-05 11:56 GMT

Hair Tips: सर्दियों आते ही न सिर्फ त्वचा और चेहरे रूखे हो जाते हैं बल्कि आपके बाल भी एकदम ड्राई हो जाते हैं l बालों को देखकर ऐसा लगता है कि उसने बिल्कुल भी चमक नहीं बची है l इन सब के अलावा बाल झड़ने की समस्या भी काफी लोगों मे देखने को मिलती है l ऐसे में आप सर्दियों के मौसम में कैसे अपने बालों को अच्छे से रख सकते हैं उसके लिए नीचे कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं l उसको फॉलो करके आप अपने बालों को बेहतर बना पाएंगे l 

स्टाइलिंस टूल और ज्यादा हेयर वॉश से बचें 

सर्दियों के मौसम में अपने बालों पर हीट स्टाइलिंग टूल के ज्यादा इस्तेमाल से बचे l इसके ज्यादा इस्तेमाल से आपके बालों की चमक चली जाती है l और अगर आप स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल करते भी हैं तो उसमे पहले हीट प्रोटेक्ट स्प्रे का इस्तेमाल जरूर से करें l ताकि आपके बाल ज्यादा खराब न हो l इन सब के अलावा अपने बालों को रोजाना न धोए l इसको करने से आपके बालों से नेचुरल ऑयल चली जाती है l इसीलिए हमेशा ध्यान रखे कि सर्दियों के मौसम में केवल हफ्ते में 2 बार ही बाल धुले l 

हेयर मास्क और हेयर ऑयल का करे इस्तेमाल 

सर्दियों के मौसम में अपने बाल को चमकदार और सॉफ्ट बनाने के लिए आप हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं l अगर आप बाहर मिलने वाले हेयर मास्क को नहीं लगाना चाहते तो घर पर आप कच्चे दूध में शहद मिलाकर उसका मास्क अपने बालों मे लगा सकते हैं l इसके अलावा आप बालों में अंडा भी लगा सकते हैं इससे आपके बाल बाकी सॉफ्ट हो जाएंगे l सर्दियो मे अपने बालों का ख्याल रखने के लिए आप समय समय पर बालों मे तेल जरूर लगाए l इससे ना सिर्फ बाल अच्छे रहते हैं बल्कि स्कैल्प और ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर बना रहता है l 

Tags:    

Similar News