Summer Tips: गर्मी में सिर पर हो रही खुजली तो लगाएं ये हरे पत्ते, मिलेगी राहत

Summer Tips: गर्मियों के दिनों में अगर आपके सिर पर भी खुजली की समस्या होती है तो इसके लिए आप इन चीजों का इस्तेमाल जरूर करें l;

Update: 2025-04-15 13:22 GMT
गर्मी में सिर पर हो रही खुजली तो लगाएं ये हरे पत्ते, मिलेगी राहत
  • whatsapp icon

Summer Tips: गर्मियों के दिनों में अक्सर हमने देखा होगा कि सिर पर खुजली की समस्या होती है l जिसके कारण सिर पर निशान पड़ जाते हैं l इन समस्याओं से निपटने के लिए अक्सर लोग हरी पत्तियों का सहारा लेते हैं l अक्सर गर्मियों में धूप और पसीने की वजह से दाने निकल आतें हैं l जो हमारे बालों को जड़ से कमजोर कर देते हैं l ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए सबसे सही आयुर्वेदिक उपाय है l इससे समस्या से भी छुटकारा मिलता है और बालों को भी कोई दिक्कत नहीं होती है l जानें क्या है इसके उपाय l

पुदीना के पत्ते लगाएं

पुदीना के पत्ते सिर की खुजली के लिए काफी आरामदायक होते हैं l इसे अपने सिर पर इस्तेमाल किया जा सकता है l इसके लिए सबसे पहले पुदीना के पत्ते को लेकर पीस लें उसके बाद उसे अपने सिर के जड़ों में लगा दें l

नीम की पत्तियां लगाएं

नीम की पत्तियां औषधि का काम करती हैं l ये खुजली, दाने और तमाम तरह की बीमारियों से हमे बचाती हैं l इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले नीम की पत्तियों को लेकर पीस लें उसके बाद इसे अपने सिर पर अच्छे से लगा लें l ऐसा कुछ दिन करने से सारी समस्याएं दूर हो जाएगी l

ऐलोवेरा की पत्तियां

एलोवेरा की पत्तियां भी काफी असरदार होती हैं l सिर पर अगर किसी चीज़ की दिक्कत हो तो इसे आप लगा सकते हैं l गर्मियों में अगर आपको खुजली या दाने की समस्या हो रही हो तो आप एलोवेरा की पत्तियाँ लगा सकते हैं और उनसे निजात पा सकते हैं l

Tags:    

Similar News