Hair Care: बालों में लगाना शुरु करें कपूर, डैंड्रफ के अलावा रूखेपन से भी मिलेगा छुटकारा
Hair Care: सर्दियों में बालों में डैंड्रफ की काफी ज्यादा समस्या हो जाती है l जानें उससे कैसे पायें छुटकारा l;
Hair Care: सर्दियों में लोग बालों के डैंड्रफ से काफी ज्यादा परेशान है l सर्दियों में बालों में डैंड्रफ होना काफी आम समस्या है l इससे सिर और बालों में सफेद कलर का फलैक्स पैदा होने जाते हैं l ये अक्सर तब होता है जब सही से बाल साफ़ न हुए हो l इसके लिए लोग काफी महंगी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उसके बाबजूद भी उन्हें सही नतीजे नहीं मिलते हैं l इसीलिए आप कुछ घरेलू नुस्खे का भी इस्तेमाल करके डैंड्रफ दूर कर सकते हैं l इसके लिए आपको अपने बालों में कपूर लगाना शुरु करना चाहिए l जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल l
नारियल तेल में नींबू और कपूर मिलाकर लगाएं
बालों से डैंड्रफ दूर करने के लिए आप नारियल तेल में नींबू का रस और कपूर मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें l अब इसे हेयर पैक बताकर अच्छे से अपने बालों में लगाएं l इसको लगातार बालों में लगाने से आपको काफी फायदा मिलेगा l और जल्द ही आपके बालों से डैंड्रफ भी दूर हो जाएगा l
जैतून तेल और कपूर का बनाए पेस्ट
इसके लिए सबसे पहले जैतून के तेल को गर्म कर लें उसके बाद उसमें कपूर को मिला लें l दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें l अब इसे अपने बालों में अच्छे से मालिश करके लगाएं l इसे ही लगातार लगाने से बालों से डैंड्रफ दूर हो जाएंगे l
कपूर और रीठा का इस्तेमाल
इसके लिए आपको रीठे को रात भर पानी में भिगो लेना है उसके बाद अगले दिन इसे उबाल लेना l बाद में इसमे कपूर मिलाकर पेस्ट बना लें l और एक हेयर पैक बना लें l यहां बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है l