CG Road Accident: बालोद में भीषण हादसा, ट्रक ने SUV कार को मारी टक्कर, 6 की मौत सात घायल

Update: 2024-12-16 03:39 GMT

Road Accident 

Balod Road Accident : बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह दुर्घटना सोमवार सुबह डोंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुई है।

जानकारी के अनुसार, बालोद जिले में हुई इस दर्दनाक हादसे में ट्रक ने सामने से आ रही एसयूवी को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में एसयूवी कार के परखच्चे उड़ गए। 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी (ASP Ashok Joshi) ने बताया कि, छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना आज सुबह डोंडी थाना क्षेत्र के भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरहापावड़ के पास हुई। घायलों का इलाज जारी है वहीं मृतकों का पीएम कराने के लिए ले जाय गया है। ट्रक ड्राईवर की तलाश जारी है।

Tags:    

Similar News