IIT Baba Viral Video: डिबेट में बौखलाए IIT Baba, लाइव शो में धमकी देने लगे अभय सिंह

Update: 2025-03-01 04:09 GMT

IIT Baba Fighting Viral Video 

IIT Baba Fighting Viral Video : महाकुंभ से चर्चा में आए आईआईटी बाबा ​​अभय सिंह ने इन दिनों फिर वायरल है। IIT Baba का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक धर्मगुरु पर कॉफ़ी फेंकते हुए दिख रहे है। वहीं, इसके अलावा FIR कराने की धमकी भी दे रहे हैं।

दरअसल, नोएडा में एक निजी न्यूज चैनल में डिबेट के दौरान IIT Baba अभय सिंह भड़क गए और इंटरव्यू अधूरा छोड़ भाग गए। इसके बाद अभय सिंह ने निजी न्यूज चैनल में डिबेट के दौरान बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप लगाया है। 

वायरल वीडियो में क्या ?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आईआईटी बाबा और अन्य भगवाधारी व्यक्तियों के बीच धक्का-मुक्की होती हुई नजर आ रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब डिबेट के दौरान आईआईटी बाबा कुर्सी से उठकर बाहर जाने लगते हैं, तो कुछ लोग उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं और इससे गहमागहमी का माहौल बन जाता है।

इस घटना के बाद आईआईटी बाबा ने आरोप लगाया कि यह पूरी घटना उनकी गरिमा को ठेस पहुँचाने के लिए थी। इस घटना ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचाई और लोग इस पर विभिन्न प्रकार के प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

आईआईटी बाबा ने लगाए बदसलूकी और मारपीट के आरोप

आईआईटी बाबा अभय सिंह ने 28 फरवरी को एक निजी न्यूज चैनल में डिबेट के दौरान बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि डिबेट के दौरान कुछ भगवाधारी व्यक्तियों ने उन्हें नुकसान पहुँचाया और उनके साथ हाथापाई की। इस घटना के बाद आईआईटी बाबा ने नोएडा स्थित सेक्टर 126 पुलिस चौकी के बाहर धरने पर बैठने का निर्णय लिया। हालांकि, बाद में पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाने पर उन्होंने अपना धरना समाप्त कर दिया।

आईआईटी बाबा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लाइव आकर घटना के बारे में बताताते हुए कहा, मुझे डिबेट के लिए बुलाया गया था, लेकिन अचानक कुछ भगवाधारी लोग न्यूज रूम में आकर मेरे साथ हाथापाई करने लगे। एक व्यक्ति ने मुझ पर डंडे से भी हमला किया। फिर मुझे जबरन एक कमरे में बंद कर दिया गया।"

आईआईटी बाबा का पुलिस चौकी के बाहर धरना प्रदर्शन

इस घटना के बाद आईआईटी बाबा ने सेक्टर 126 पुलिस चौकी के बाहर धरना देना शुरू किया, जहां उन्होंने अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की। हालांकि, पुलिस ने उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से समझाया और उनके धरने को खत्म कराया। पुलिस थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने भी इस पर बयान देते हुए कहा कि आईआईटी बाबा को आश्वस्त किया गया है और उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

Tags:    

Similar News