Sand Illegal Mining: शिवनाथ नदी में रेत का अवैध खनन, माफिया एनजीटी के नियमों की उड़ा रहे धज्जियां
Illegal Mining of Sand in Shivnath River : दुर्ग। शिवनाथ नदी के घाट में अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा है। रेत माफिया एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए इस कार्य को धड़ल्ले से कर रहे हैं। यह खनन जिले के धमधा ब्लॉक के ननकी गांव से लगी शिवनाथ नदी के घाट के आसपास चल रही है। माफिया ने ननकी गांव से बोरी को जोड़ने वाले बड़े ब्रिज से 100 मीटर की दूरी पर ही हजारों हाइवा रेत का खनन कर डाला।
ग्राम सरपंच-सचिव ने ये कहा कि, इस मामले में नव-निर्वाचित सरपंच सुशील साहू का कहना है कि ये काम पुराने सरपंच के समय में हुआ है। वहीं, सचिव ने कहा- खनिज विभाग ने अनुमति दी होगी, उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।
पुल गिरने का खतरा
ननकी ग्राम पंचायत के अंतर्गत बोरी जाने वाले मार्ग में शिवनाथ नदी पर 100 मीटर से अधिक लंबा ब्रिज बना है। एनजीटी की गाइडलाइन के मुताबिक किसी भी ब्रिज से 300 से 500 मीटर की दूरी पर रेत खनन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने पर ब्रिज के पिलर कमजोर हो जाते हैं और उससे ब्रिज के गिरने का खतरा बढ़ जाता है।
इस नियम के बाद भी कुछ लोगों ने ग्राम पंचायत से रेत घाट उत्खनन के लिए प्रस्ताव बनवाया। इसके बाद प्रस्ताव पास हुए बिना ही नदी के घाट में चेन माउंटेन मशीन उतार दी। चेन माउंटेन मशीन की मदद से दिन रात रेत खनन करके हजारों हाईवा रेत घाट से निकाली गई। इसके बाद जैसे ही मीडिया की नजर इस पर पड़ी और खनिज अधिकारी से परमिशन को लेकर बात की गई, तो उन्होंने यहां उत्खनन का काम बंद करा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि नदी से दिन रात रेत निकाली गई, जो रेत बिक गई, उसे बेचा गया और बाकी रेत को खेतों में लेजाकर डंप कर दिया गया। अब उसे धीरे-धीरे महंगे दाम में बेचा जा रहा है।
घाट तक किया गया है वैकल्पिक रोड का निर्माण
रेत ढुलाई करने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए रेत माफिया ने बकायदा चेन माउंटेन मिट्टी को खोदकर घाट तक चौड़ी कच्ची सडक़ बना डाली है। वहां 30-40 फिट चौड़ी कच्ची रोड बनी है, जिससे आराम से ट्रक लेकर घाट तक पहुंचा जा सकता है।
नदी के घाट में बड़े-बड़े गड्ढे
शिवनाथ नदी से दिन रात रेत की खोदाई करने से वहां पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। कुछ गड्ढों में नदी का पानी भर गया है तो कुछ अभी भी खोदे पड़े हैं। बारिश के दिनो में ब्रिज के कालम के पास की रेत कटकर इन गड्ढों में भरेगी। इससे ब्रिज की पाइल की रेत खिसकेगी। पिलर और कॉलम कमजोर होने लगेंगे।
खनिज अधिकारी ने ये कहा
इस मामले को धमधा क्षेत्र के खनिज इंस्पेक्टर दीपक तिवारी ने कहा कि रेत उत्खनन हो रही है। उन्होंने माना कि ब्रिज के एकदम नजदीक रेत खनन हो रहा था, जो कि गलत है। जानकारी मिलते ही खनन को बंद करा दिया गया है, लेकिन उनके द्वारा ना तो किसी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की गई और ना ही चेन माउंटेन मशीन जब्त की गई।