India vs New Zealand 1st Test: पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया, घरेलू मैदान पर बनाया अब तक का सबसे कम स्कोर....
India vs New Zealand 1st Test: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम मात्र 46 रन पर ऑलआउट हो गई, जो घरेलू मैदान पर भारत का अब तक का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले, 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में भारत 75 रन पर सिमट गई थी।
मैच की शुरुआत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया। स्विंग और उछाल भरी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को जमने का मौका ही नहीं मिला।
ऋषभ पंत ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 20 रन बनाए, जबकि बाकी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर बोल्ड हो गए। यशस्वी जायसवाल ने थोड़ी देर टिकने की कोशिश की, लेकिन 13 रन पर आउट हो गए। विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन अपना खाता भी नहीं खोल सके।
Innings Break!#TeamIndia all out for 46.
— BCCI (@BCCI) October 17, 2024
Over to our bowlers now! 👍 👍
Match Updates ▶️ https://t.co/8qhNBrrtDF#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/GhqcZy2rby
न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए, जबकि विलियम ओरुर्के को 4 विकेट मिले। भारत के इतने कम स्कोर से मैच पर न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत हो गई है, और अब भारत को वापसी के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
A fourth Test five-wicket bag for Matt Henry (5-15) and with his fifth brings up 100 Test wickets! India all-out for 46. Follow play LIVE in NZ on @skysportnz 📺 or SENZ_Radio 📻 LIVE scoring | https://t.co/uFGGD93qpi #INDvNZ #CricketNation pic.twitter.com/tgBkKriMbo
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 17, 2024
घरेलू मैदान पर टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का सबसे कम स्कोर
46 - IND vs NZ, बेंगलुरु, 2024*
62 - NZ v IND, मुंबई, 2021
75 - IND v WI, दिल्ली, 1987
76 - IND v SA, अहमदाबाद, 2008
79 - SA v IND, नागपुर, 2015