Kuno National Park : चीतों को रास नहीं आ रहा कूनो, 2 शावकों ने तोड़ा दम, दो दिन में तीसरी मौत

अब कूनों नेशनल पार्क में 18 चीते बचे हैं;

Update: 2023-05-25 12:48 GMT

श्योपुर/वेबडेस्क। मप्र के कूनो नेशनल पार्क चीतों को रास नहीं आ रहा है। आज मादा चीता ज्वाला के 2 शावकों की मौत की खबर सामने आई है। पिछले दो दिनों में तीन शावकों जा जा चुकी है। चिता ज्याला ने 27 मार्च को चार शावकों को जन्म दिया था।जिसमें से तीन की मौत हो चुकी है, चौथे की  हालत गंभीर बताई जा रही है।  

मध्य प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक द्वारा साझी की गई जानकारी के अनुसार गत मंगलवार 23 मई को एक शावक की मौत के बाद से ज्वाला और उसके बच्चों की निगरानी की जा रही थी।  इस दौरान ज्वाला को  सप्लीमेंट फूड भी दिया गया। कड़ी धूप और लू से शावकों की सेहत लगातार बिगड़ती चली गई। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाय गया लेकिन दो की गुरूवार को मौत हो गई। बचे हुए के शावक की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है।   

18 चीते बचे - 

बता दें की नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से दो खेपों में 20 चीते कूनो में लाए गए थे।  ज्वाला द्वारा चार शावकों को जन्म देने के बाद कूनो में चीतों की कुल संख्या 24 हो गई थी लेकिन तीन व्यस्क और तीन शावकों की मौत के बाद कूनो में 18 चीते बचे है। 

कब हुई चीतों की मौत

  • 26 मार्च को मादा चीता साशा की मौत
  • 23 अप्रैल को चीता उदय की मौत
  • 9 मई को मादा चीता दक्षा की मौत
  • 23 मई को ज्वाला के एक शावक की मौत
  • 25 मई को ज्वाला के दो और शावकों की मौत
Tags:    

Similar News