Haryana Result: हरियाणा रिजल्ट के आगे फेल हुए सारे एग्जिट पोल, जानें कहाँ हुई चूक

Haryana Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आज यानी 8 अक्टूबर को आ गए है l जिसमें बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना ली है l

Update: 2024-10-08 14:45 GMT

Haryana Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर ऐसा माना जा रहा था इस बार बीजेपी का चुनाव जीतना काफी मुश्किल रहेगा l ऐसा इसीलिए क्योंकि चुनाव के बाद जितने भी एग्जिट पोल सामने आए है उसमें हर तरफ़ कॉंग्रेस को ही पूर्ण बहुमत ही मिल रहा था l एग्जिट पोल के आंकड़ों में बुरी तरह से बीजेपी को हार मिलती हुई दिखाई दे रही थी l लेकिन आज आए आंकड़ों ने सब को चौंका के रख दिया है l सारे के सारे एग्जिट पोल धरे के धरे रह गए है l 

क्या थे एग्जिट पोल के नतीजे 

हरियाणा में चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल में कॉंग्रेस को 50 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनते हुए दिखाया गया था l वहीं उस पोल में बीजेपी को 15 से 20 सीटें ही मिलती हुई दिखाई गई थी l जबकि बाकी की 10 सीटें अन्य के खाते में जाती हुई दिखाई गई थी l इस एग्जिट पोल के बाद कॉंग्रेस पार्टी के अंदर खुशी की लहर झूम गई थी l हर किसी को ऐसा लग रहा था कि पिछले दस सालों से राज कर रही बीजेपी सरकार इस बार कुर्सी से हट जाएगी l और कॉंग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी l 

एग्जिट पोल में क्या थी हार की वजह 

सारे एग्जिट पोल मे कॉंग्रेस की बढ़त और बीजेपी की हार की जो वजह सामने बताई जा रही थी उसमें कहा गया कि इस बार हरियाणा में बीजेपी के हार की वजह किसान आंदोलन, पहलवान का मुद्दा और बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट की वजह से उनके वोटों मे कटौती हुई है l और इन्ही सब वजहों से इस बार हरियाणा की जनता ने बीजेपी को कुर्सी से हटाने का पूरा मन बना लिया था l वहीं कॉंग्रेस को भी ऐसा लग रहा था कि इस बार वो हरियाणा में बीजेपी को बुरी तरह से हरा देंगे लेकिन नतीजों वाले दिन पूरे एग्जिट पोल के आंकड़े धरे के धरे रह गए l 

Tags:    

Similar News