NEET PG 2024: NEET PG मामले में बड़ा अपडेट, 11 अगस्त को ही होगी परीक्षा, स्थगित करने वाली याचिका खारिज
NEET-PG 2024: CJI डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि वह पांच छात्रों के लिए दो लाख छात्रों के करियर को खतरे में नहीं डाल सकते हैं।
NEET-PG 2024: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को 11 अगस्त को होने वाली नीट-पीजी परीक्षा स्थगित करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है। सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि हम परीक्षा को फिर से शेड्यूल नहीं कर सकते इस परीक्षा के साथ दो लाख छात्र और चार लाख अभिभावक जुड़े हैं। हम इतने सारे उम्मीदवारों के करियर को खतरे में नहीं डाल सकते। हमें नहीं पता कि इन याचिकाओं के पीछे कौन है।
बता दें कि,(NBEMS) आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा NEET PG 2024 का आयोजन 11 अगस्त को दो पालियों में किए जाने की घोषणा की गई है, जिसमें सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 8 अगस्त को जारी किए जा चुके हैं। इस बीच इस परीक्षा को स्थगित किए जाने की मांग वाली एक याचिका पर उच्चतम न्यायालय में आज यानी शुक्रवार, 9 अगस्त को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया था।
गुरुवार को पीठ के समक्ष याचिका का उल्लेख करते हुए याचिकाकर्ताओं ने तर्क दिया कि इस अल्प सूचना के कारण कई उम्मीदवारों को यात्रा की व्यवस्था करने में संघर्ष करना पड़ा, खासकर अंतिम समय में हवाई यात्रा की उच्च लागत और ट्रेन टिकटों की अनुपलब्धता को देखते हुए।
उन्होंने दो बैचों में आयोजित की जा रही परीक्षा के बारे में भी चिंता जताई, जिसमें एक बैच को दूसरे बैच की तुलना में अधिक कठिन प्रश्न मिलने पर अनुचितता की आशंका जताई गई। उन्होंने अनुरोध किया कि सामान्यीकरण सूत्र, जिसका उद्देश्य विभिन्न प्रश्न सेटों में निष्पक्षता सुनिश्चित करना है, प्रक्रिया में मनमानी के किसी भी संदेह को खत्म करने के लिए पहले से ही प्रकट किया जाना चाहिए।