महाराष्ट्र चुनाव 2024: नाना पटोले के कुत्ता वाले बयान पर BJP का पलटवार, कहा- वो तो अपने ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का नहीं करते सम्मान
Maharashtra Assembly Elections 2024 : नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं में तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले के बीजेपी को कुत्ता बनाने वाली टिप्पणी पर मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, जो अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान नहीं करता, वह किसी और का क्या सम्मान करेगा?
राष्ट्रीय अध्यक्ष को अछूतों की तरह रखा था बाहर
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा, ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते समय उन्हें यह याद रखना चाहिए कि उन्होंने नामांकन दाखिल करने के दौरान अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अछूतों की तरह बाहर रखा था। आपने अपने ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का अपमान किया। हम जानते हैं कि आप अपने सांसदों और विधायकों का कितना सम्मान करते हैं।
फ्रस्टेड हैं कांग्रेस नेता नाना पटोले
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, नाना पटोले फ्रस्टेड हैं क्योंकि जब वह जमीन पर जाते हैं, तो उन्हें समझ में आता है कि कांग्रेस महाराष्ट्र में सरकार नहीं बन रही । इसलिए अपनी हताशा में उन्होंने कहा है कि वह भाजपा को कुत्तों की तरह वश में करना चाहते हैं। यह कांग्रेस पार्टी की 'आपातकाल' वाली मानसिकता को दर्शाता है कि वह अपने प्रतिद्वंद्वियों को वश में करना चाहती है और उन्हें नियंत्रण में लाना चाहती है। अगर वे महाराष्ट्र में सत्ता में आते हैं, तो वे जो भी उनके खिलाफ बोलेंगे, उनके खिलाफ मामले दर्ज करेंगे।
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने दिया था ये बयान
कांग्रेस नेता पटोले ने बीते दिन सोमवार 11 नवम्बर को अकोला में महा विकास अघाड़ी (MVA) के लिए प्रचार करते हुए कहा था, मैं पूछना चाहता हूं कि क्या अकोला जिले के ओबीसी लोग भाजपा को वोट देंगे जो आपको कुत्ता कह रहे हैं? अब भाजपा को कुत्ता बनाने का समय आ गया है, वे बहुत घमंडी हो गए हैं।