चंडीगढ़ में भाजपा को मिली बड़ी जीत, मनोज सोनकर बने नए महापौर, आप - कांग्रेस गठबंधन को झटका

Update: 2024-01-30 08:00 GMT

चंडीगढ़। पंजाब हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज मंगलवार को चंडीगढ़ के महापौर पद के लिए चुनाव हुआ।  भाजपा के पार्षद मनोज सोनकर चंडीगढ़ नगर निगम के नए मेयर बन गए हैं। उन्होंने आप-कांग्रेस के I.N.D.I.A उम्मीदवार  कुलदीप टीटा को 4 वोटों से हरा दिया।मेयर चुनाव के लिए सांसद और 35 पार्षदों ने वोट डाला। जिनमें से भाजपा के मनोज को 16 और आप-कांग्रेस कैंडिडेट को 12 वोटें मिली, जबकि 8 वोटें काउंटिंग में शामिल नहीं की गईं।

बता दें कि 18 जनवरी को नगर निगम के महापौ, उपमहापौर पद के लिए मतदान होने थे लेकिन इसे ऐन वक्त पर इन्हें स्थगित कर दिया गया था। उस वक्त कहा गया कि पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह की तबीयत अचानक खराब हो गई। इस वजह से चुनाव को स्थगित कर दिया गया।

आज मंगलवार सुबह 10 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। 35 पार्षद और सांसद किरण खेर को मिला लें तो 36 वोट पड़ें। मतदान होते ही तुरंत परिणाम भी आ गया। इस चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने साथ मिलकर उम्मीदवार उतारे थे। मेयर पद के उम्मीदवार आप से थे तो सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार कांग्रेस से हैं।

Tags:    

Similar News