के. कविता की बढ़ी मुश्किलें, CBI ने शराब घोटाले में जेल से किया गिरफ्तार
सीबीआई के कविता को कल कोर्ट में पेश करेगी;
नईदिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में आरोपित बीआरएस नेता और तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के कविता की मुश्किलें बढ़ गई है। सीबीआई ने आज उन्हें तिहाड़ जेल से गिरफ्तार कर लिया। वे 26 मार्च से तिहाड़ जेल में बंद है। सीबीआई रिमांड मांगने के लिए कल कोर्ट में पेश करेगी।
सीबीआई ने पिछले शनिवार को कविता से जेल में पूछताछ की थी। जिसके बाद आज गुरुवार को हिरासत में ले लिया। सीबीआई उन्हें कल कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी। रिमांड मिलने पर सीबीआई मुख्यालय ले जाय जाएगा। जहां एंटी करप्शन ब्रांच की टीम उनसे पूछताछ करेगी।