
ED Raids
पटना, बिहार। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा बिहार में राजद विधायक आलोक कुमार मेहता (RJD MLA Alok Kumar Mehta) के आवास पर छापेमारी की जा रही है। नेता से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Case) मामले के सिलसिले में सुबह से ही एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई है।
जानकारी के अनुसार, करोड़ों रुपए की लेन - देन मामले में भी राजद विधायक आलोक कुमार मेहता की संलिप्तता की जांच की जा रही है। विधायक पर वित्तीय अनियमितता और धोखाधड़ी के आरोप हैं। ईडी द्वारा 18 ठिकानों पर जांच की जा रही है। ईडी अधिकारी दस्तावेजों को कंगाल रहे हैं और विधायक के करीबियों से पूछताछ भी जारी है।
प्रवर्तन निदेशालय बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में राजद सदस्य और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता से जुड़े 18 ठिकानों पर तलाशी ले रहा है। यह मामला वैशाली शहरी विकास सहकारी बैंक लिमिटेड में 85 करोड़ रुपये के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़ा है। कथित धोखाधड़ी लगभग 400 फर्जी ऋण खातों और फर्जी/जाली गोदाम/एलआईसी रसीदों के आधार पर धन के वितरण के माध्यम से की गई थी। बैंक कर्मचारी और अन्य निजी व्यक्ति जो अपराध की आय के लाभार्थी हैं और जिन्होंने आलोक मेहता और उनके सहयोगियों के साथ मिलकर काम किया है, वे भी तलाशी अभियान में शामिल हैं।