Eknath Shinde: एकनाथ शिंदे की अस्पताल से हुई वापसी, वर्षा बंगले पर विधायकों संग की बैठक
Eknath Shinde: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अस्पताल से वापस आ गए है।;
Eknath Shinde: महाराष्ट्र में महायुति की सरकार तो बन गई है लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बात नहीं बन पाई है। महायुति में सभी पार्टियों को लेकर कई दौर की बैठक भी हुई है लेकिन अभी तक उनके बीच यह फैसला नहीं बन पाया है कि महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा। इसी बीच महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तबियत ख़राब होने की खबर सामने आई है। जहाँ बताया गया कि उनकी तबियत अचानक ख़राब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि उन्हें गले में संक्रमण और बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। लेकिन शाम होते होते वो काफी हद तक ठीक हो गए थे जिसकी वजह से अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल गई। और वो वापस आ गए।
विधायकों संग की बैठक
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन से एकनाथ शिंदे को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अस्पताल से बाहर ही वो एक्शन मोड में नजर आए। अस्पताल से वापस आते ही वो सीधे अपने वर्षा बंगले में पहुंचे। जहाँ उन्होने अपने अपने विधायकों और कुछ लोगों संग बैठक की। इस बैठक में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए थे। बता दें कि मीटिंग में उन्होंने महापरिनिर्वाण दिवस के तैयारियों का जायजा लिया। इस बैठक में शिवसेना के कुछ विधायक मौजूद थे। मीटिंग में एकनाथ शिंदे ने महापरिनिर्वाण दिवस की तैयारियो को लेकर अधिकारीयों को उचित दिशा निर्देश दिया।