केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक की अग्रिम जमानत पर सुनवाई शुक्रवार को
सुनवाई के दौरान प्रमाणिक के वकील ने उनकी गिरफ्तारी की आशंका जताई। उन पर कूच बिहार जिले में हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार 12 जनवरी तक के लिए टल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने निशीथ प्रमाणिक को निर्देश दिया कि वे पश्चिम बंगाल सरकार को याचिका की कॉपी उपलब्ध कराएं।
सुनवाई के दौरान प्रमाणिक के वकील ने उनकी गिरफ्तारी की आशंका जताई। उन पर कूच बिहार जिले में हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। निशीथ प्रमाणिक ने कोलकाता हाई कोर्ट के जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट ने प्रमाणिक की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। प्रमाणिक के खिलाफ 25 फरवरी, 2023 को कूचबिहार में हमले के मामले में केस दर्ज है।