Adani Share Today: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडाणी के 10 शेयर गिरे, बाजार पर हिंडनबर्ग का नहीं कोई असर

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच विवाद का बाजार पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है।

Update: 2024-08-12 08:25 GMT

Share Market Today: अमेरिका स्थित शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के नवीनतम आरोपों के बाद जब सोमवार को मार्केट खुला तो अडानी समूह के शेयरों में 17% तक की गिरावट आई है। अडानी समूह के शेयरों में गिरावट तब आई जब हिंडनबर्ग रिसर्च ने शनिवार को दावा किया कि व्हिसलब्लोअर दस्तावेजों से पता चलता है कि (सेबी) की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच की 'अडानी मनी साइफनिंग स्कैंडल' में इस्तेमाल की गई ऑफशोर संस्थाओं में हिस्सेदारी थी।


शुरुआती कारोबार में सबसे बड़ी गिरावट अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में देखने को मिली, जो 17.06% गिरकर 915.70 रुपये पर आ गया, लेकिन बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ। दोपहर 12:12 बजे तक यह 2.99% की गिरावट के साथ 1,070.80 रुपये पर था। दोपहर 12:12 बजे तक अडानी ग्रीन एनर्जी 1.17% गिरकर 1,760.10 रुपये पर आ गया। अडानी टोटल गैस 13.39% गिरकर 753 रुपये पर आ गया, लेकिन बाद में 4.55% की गिरावट के साथ 829.85 रुपये पर आ गया। अडानी के अन्य शेयरों में भी गिरावट आई, जिसमें अडानी विल्मर 2.88% गिरकर 374.05 रुपये पर आ गया और अडानी पोर्ट्स 1.74% गिरकर 1,507.10 रुपये पर आ गया।


इसी के साथ हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच विवाद का बाजार पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 79,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 50 अंक की तेजी है। ये 25,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में आज गिरावट है। हिंडनबर्ग ने शनिवार को जारी अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच की अडाणी ग्रुप से जुड़ी ऑफशोर कंपनी में हिस्सेदारी है। ये डाटा अभी 1.30 बजे तक के हैं।

Tags:    

Similar News