केजरीवाल पहुंचे विपश्यना सेंटर पहुंचे होशियारपुर, 10 दिन लगाएंगे ध्यान
केजरीवाल गुरुवार को पंजाब के होशियारपुर स्थित विपश्यना सेंटर में पहुंच गए हैं। केजरीवाल को आज ही ईडी के सामने पेश होना था।;
चंडीगढ़ । दिल्ली के आबकारी नीति घोटाले में ईडी के निशाने पर आए आम आदमी पार्टी सुप्रीमो एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को पंजाब के होशियारपुर स्थित विपश्यना सेंटर में पहुंच गए हैं। केजरीवाल को आज ही ईडी के सामने पेश होना था। परंतु ईडी को यह जवाब दे गए कि उसका बुलावा राजनीति प्रेरित है।
वे ईडी के समन को एक तरफ करते हुए केजरीवाल होशियारपुर में आ गए हैं। इससे पहले केजरीवाल मेडिटेशन के लिए देश के दूसरे राज्यों में जाते रहे हैं लेकिन यह पहला मौका है जब उन्होंने मेडिटेशन के लिए पंजाब को चुना है। वे यहां अगले 10 दिनों तक मेडिटेशन करेंगे। इस बीच ईडी के समन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आखिरकार अपना मुंह खोला है। उन्होंने संकेत दिया कि वे ईडी के समन का जवाब नहीं देगे। केजरीवाल ने दावा किया है कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। गुरुवार सुबह एक वीडियो संदेश में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि पिछले समन की तरह ईडी का यह समन भी अवैध है। ईडी को ये समन वापस लेना चाहिए क्योंकि ये राजनीति से प्रेरित है।