Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र में कल फडणवीस के कैबिनेट का होगा विस्तार, जानें शिंदे और पवार के हिस्से कौन सा मंत्रालय?
Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से चलने की उम्मीद है उससे कल यानी 14 दिसंबर को कैबिनेट विस्तार होना है l
Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बन चुकी है l अब बारी है महाराष्ट्र में सीएम फडणवीस के कैबिनेट विस्तार का l ऐसा माना जा रहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से चलेगा l इसीलिए पहले से तय समय के हिसाब से कल महाराष्ट्र में कैबिनेट का विस्तार होगा l कल नई कैबिनेट के लिए मंत्री शपथ लेंगे l ऐसे में सभी की निगाहें सिर्फ और सिर्फ अजित पवार और एकनाथ शिंदे पर टिकी हुई हैं l अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक कल यानी 14 दिसंबर को सुबह 11 बजे नए मंत्रियों को शपथ दिलाया जाएगा l महायुति की कैबिनेट विस्तार से पहले मुख्यमंत्री फडणवीस, दोनों डिप्टी सीएम और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से कई बार मुलाकात कर चुके हैं l
अजित पवार के लिए वित्त मंत्रालय की मांग
महाराष्ट्र में कल नई कैबिनेट विस्तार के लिए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा l लेकिन उससे पहले एनसीपी के विधायकों ने अजित पवार के लिए वित्त मंत्रालय की मांग रखी है l अजित गुट के विधायको का कहना है कि वित्त मंत्रालय पवार को ही मिलना चाहिए l क्योंकि यह मंत्रालय उनके पास पिछली महा गठबंधन सरकार में भी थी l एनसीपी के विधायकों का कहना है कि यह मांग सिर्फ हमारी नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र की जनता का है l उन्होंने यह भी कहा कि अगर अर्थ मंत्रालय नहीं मिला तो महायुति का भी अर्थ नहीं रहेगा l बता दें कि पिछली सरकार में भी वित्त मंत्रालय अजित पवार के पास ही था ऐसे में यह माना जा रहा है कि इस बार भी वित्त मंत्रालय उन्हीं के पास रहने वाला है l
एकनाथ शिंदे को कौन सा मंत्रालय
पूर्व सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे की तरफ़ से इस सरकार में गृहमंत्रालय की मांग की गई है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने शहरी विकास मंत्रालय मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है l बता दें कि इसी फैसले के लिए अभी हाल ही में फडणवीस अमित शाह से मिलने दिल्ली गए थे l
महायुति के सहयोगी दलों के बीच मंत्रालय के बंटवारे की बात की जाये तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अजित पवार गुट को 10 और शिंदे की पार्टी को 11 मंत्रालय मिलने की उम्मीद है l बाकी 22 मंत्री बीजेपी के रहने वाले हैं l