Maharashtra News: पुणे रेप केस के बाद महाराष्ट्र सरकार हुई सख्त, महिला सुरक्षा समेत उठाए ये कड़े कदम

Maharashtra News: महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार महिला सुरक्षा को लेकर काफी सचेत हो गई है l;

Update: 2025-03-01 15:52 GMT

Maharashtra News: पुणे में हुए दुष्कर्म कांड के बाद महाराष्ट्र सरकार महिला सुरक्षा को लेकर और सख्त हो गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को महाराष्ट्र पुलिस सम्मेलन में इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा की। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और नए कानूनों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

महिला अपराधों पर तेजी से कार्रवाई

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जांच जल्द पूरी कर चार्जशीट समय पर दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी कि ऐसे मामलों में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार का लक्ष्य न्याय प्रक्रिया को तेज करना और अपराधियों को जल्द सजा दिलाना है।

ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति 

राज्य में बढ़ते नशे के मामलों पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि कोई पुलिस अधिकारी ड्रग तस्करी या इससे जुड़े किसी अपराध में संलिप्त पाया जाता है, तो उसे तुरंत बर्खास्त कर दिया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार ने नशीली दवाओं के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाने का निर्णय लिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में लागू किए गए तीन नए कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा हुई l जहां मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधियों की जब्त संपत्तियां छह महीने के भीतर लौटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Tags:    

Similar News