Share market: प्रधानमंत्री पर शेयर मार्केट स्कैम का आरोप लगाकर राहुल गांधी ने 5 दिन में कमाएं 25 लाख
4 जून को जब लोकसभा चुनाव के एक्जिट पोल आए थे उसी दिन ही शेयर मार्केट ने लंभी उछाल मारी थी। मगर इसके बाद 4 जून को तस्वीरें साफ़ हुई थी तब शेयर तेजी से नीचे जमीन की ओर लूढ़का था।;
Share market: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सक्षात्कार में लोगों को कहा था कि आप लोग अपनी तैयारियां कर ले 4 जून को शेयर मार्केट में ऐसा उछाल देखने को मिलेगा, उतना आज तक के इतिहास में ऐसा देखने को नहीं मिला है। ठीक वैसा ही हुआ, पीएम मोदी के कहे अनुसार 4 जून को जब लोकसभा चुनाव के एक्जिट पोल आए थे उसी दिन ही शेयर मार्केट ने लंभी उछाल मारी थी। मगर इसके बाद 4 जून को तस्वीरें साफ़ हुई थी तब शेयर तेजी से नीचे जमीन की ओर लूढ़का था।
मंगलवार 4 जून को सुबह जब मार्केट खुला तो भारी गिरावट के साथ खुला था शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 2,713 अंक या 3.55 प्रतिशत और निफ्टी 838 अंक या 3.65 प्रतिशत फिसल गया। बाद इसके बाजार के अंदर थोड़ी बहुत रिकवरी देखने को मिली थी। सुबह करीब 10:18 बजे तक सेंसेक्स 1,459 अंक या 1.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,009 अंक पर और निफ्टी 448 अंक या 1.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,815 अंक पर था दोपहर में कारोबार के दौरान 3, 311.87 अंक गिरकर 73,156.91 अंक पर और निफ्टी 1,102.55 अंक फिसलकर 22,161.35 अंक पर पहुंच गया.बाजार में उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडिया विक्स 15.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.24 अंक पर बंद हो गया ।
राहुल गांधी ने 5 दिन में कमाएं 25 लाख
एक रिपोर्ट के अनुसार "राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में सोमवार, 3 जून को बाजार मूल्य में ₹3.45 लाख की वृद्धि देखी गई। इससे अगले दिन जब परिणाम घोषित किए गए, तो ₹4.08 लाख का नुकसान हुआ। तब से, बाजार में तेजी के अनुरूप, उनके पोर्टफोलियो में वृद्धि जारी रही है, 5 जून को ₹13.9 लाख और उसके अगले दिन ₹1.78 लाख। कुल मिलाकर, 31 मई से उनके पोर्टफोलियो का मूल्य ₹15 लाख बढ़ा है, जो 3.46% अधिक है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव परिणाम वाले दिन शेयर बाजार में आई गिरावट की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग के एक दिन बाद, सेंसेक्स ने न केवल 4 जून को हुए अपने नुकसान की भरपाई कर ली, बल्कि एग्जिट पोल वाले दिन के शिखर को पार करते हुए अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया।